Andre Russell Retirement: 6,6,6,6....विदाई मैच में आंद्रे रसेल का धूम धड़ाका, ऑस्ट्रेलिया पर बरपाया कहर

Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल ने अपने विदाई मैच में धुंआधार पारी खेली।
Andre Russell Retirement match: वेस्टइंडीज के धमाकेदार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क में खेला गया दूसरा टी20 उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला रहा। इसके साथ ही उनके क्रिकेट करियर का अंत हो गया। ये वही जगह है जहां रसेल का क्रिकेट करियर शुरू हुआ था और अब उन्होंने वहीं से इसे खत्म किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की T20I सीरीज के पहले दो मैचों को रसेल ने अपना विदाई मैच बताया था। दूसरे मैच में जब वेस्टइंडीज की टीम 98/5 पर जूझ रही थी, तब रसेल बल्लेबाजी करने उतरे और 15 गेंदों में 36 रन ठोक डाले। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए और एक बार फिर दुनिया को अपनी पावर हिटिंग दिखाई।
Dre Russ takes his final walk in the Maroon🌴 , honored by teammates, hailed by fans🙌🏾 and etched forever in West Indies Cricket Legend.🏏✌🏾💥 #WIvAUS | #DreDay | #FullAhEnergy pic.twitter.com/bUBKXO92MP
— Windies Cricket (@windiescricket) July 23, 2025
रसेल ने धूम धड़ाका दिखाने में जरा सी भी देर नहीं दिखाई और अपनी दूसरी ही गेंद को हवाई सैर करा दी। गेंद बेन ड्वारसुईस के हाथों में थी। ड्वारसुईस के इस ओवर में रसेल ने दो और छक्के मारे और ये ओवर खत्म होते-होते रसेल ने 7 गेंद में ही 20 रन ठोक दिए थे।
ANDRE RUSSELL SMASHED 4 SIXES & 2 FOURS IN 15 BALLS IN HIS FINAL INTERNATIONAL MATCH...!!! 🤯🔥 pic.twitter.com/5u6TwApm3K
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
रसेल ने आखिरी मैच में धुंआधार पारी खेली
रसेल 15 गेंद में 36 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट हुए। जब वो आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शानदार करियर के लिए बधाई देने दौड़े चले आए। मैच के बाद रसेल ने कहा, 'मैं WICB और सबीना पार्क की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं। नतीजा हमारे पक्ष में नहीं गया लेकिन अपने होम ग्राउंड पर विदाई लेना मेरे लिए खास है। हमने दो T20 वर्ल्ड कप जीते, वो झंडे, वो जश्न आज भी याद हैं। लेकिन अब वक्त है नई पीढ़ी को मौका देने का। टीम में अच्छे प्लेयर हैं -शैफर्ड, रदरफोर्ड, अलजारी और होल्डर। मेरी शुभकामनाएं टीम के साथ हैं।'
सबीना पार्क में जब रसेल आखिरी बार मैदान पर उतरे, तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनकी मुस्कुराहट और आंखों में नमी इस बात की गवाही दे रही थी कि क्रिकेट को अलविदा कहना उनके लिए भी आसान नहीं था। रसेल भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए हों, लेकिन लीग क्रिकेट में उनका जलवा आगे भी देखने को मिलेगा। रसेल ने 85 टी20 मैच में 1086 रन बनाए। उन्होंने 61 विकेट भी झटके। उन्होंने 2 टी20 विश्व कप भी जीते।
