Womens World Cup 2025: ICC का ऐतिहासिक फैसला- पहली बार महिला रेफरी और अंपायर के हवाले पूरा टूर्नामेंट

महिला वनडे विश्व कप में सभी मैच ऑफिशियल्स महिलाएं होंगी।
Womens World cup 2025: महिला क्रिकेट में इतिहास रचते हुए ICC ने 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप को पूरी तरह महिला अधिकारियों के हवाले कर दिया है। भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट की रेफरी और अंपायर टीम में 9 देशों की 18 महिला अधिकारी शामिल होंगी। यह कदम महिला क्रिकेट में जेंडर इक्विटी की दिशा में एक बड़ा पड़ाव माना जा रहा।
आईसीसी ने गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए बताया कि टूर्नामेंट के लिए कुल 4 मैच रेफरी और 14 अंपायर चुनी गई हैं, जो 9 देशों से होंगी। मैच रेफरी के तौर पर न्यूजीलैंड की ट्रूडी एंडरसन, शांद्रे फ्रिट्ज (साउथ अफ्रीका),जीएस लक्ष्मी (भारत), मिशेल परेरा (श्रीलंका) को चुना गया है।
वर्ल्ड कप में ऑल वुमेन अंपायरिंग पैनल
वहीं, फील्ड अंपायर्स की अगर बात करें तो सू रेडफर्न (इंग्लैंड), क्लेयर पोलोसाक और एलोइस शेरिडन (ऑस्ट्रेलिया), कैंडेस ला और जैकलीन विलियम्स (वेस्ट इंडीज), किम कॉटन (न्यूजीलैंड), सारा डाम्बानेवाना (जिम्बाब्वे), शाथिरा जकीर जेसी (बांग्लादेश), केरिन क्लास्टी और लॉरेन एजनबैग (साउथ अफ्रीका), एन. जाननी, वृंदा राठी और गायत्री वेणुगोपालन (भारत), निमाली परेरा (श्रीलंका) पैनल का हिस्सा होंगी।
इनमें से पोलोसाक, विलियम्स और रेडफर्न तीसरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप में नजर आएंगी जबकि एजनबैग और कॉटन दूसरी बार इस टूर्नामेंट में बतौर अंपायर उतरेंगी।
यह अब तक किसी भी आईसीसी ग्लोबल टूर्नामेंट में महिला अधिकारियों की सबसे बड़ी संख्या है। पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में 13 महिला अधिकारी थीं जबकि इस बार यह संख्या 18 तक पहुंच गई।
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि यह महिला क्रिकेट की यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। ऑल-वुमन पैनल केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि यह अवसर, रोल मॉडल तैयार करने की दिशा में उठाया गया कदम है। इसका असर भविष्य में नजर आएगा।
वनडे विश्व कप का शेड्यूल
महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ 30 सितंबर को मेजबान भारत और श्रीलंका के मैच से होगा। 1 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। हर टीम बाकी सात टीमों से खेलेगी और टॉप- 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। मैच गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापट्टनम, नवी मुंबई और कोलंबो में खेले जाएंगे जबकि फाइनल 2 नवंबर को होगा।
