Akash Deep: एक से नहीं, 11 से बनती है टीम, विराट कोहली पर टीम इंडिया के गेंदबाज का बड़ा बयान

आकाश दीप ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है।
Akash Deep On Virat Kohli: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा साइकिल की शुरुआत से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास ने एक बड़ा खालीपन छोड़ दिया। उनकी योग्यता और अनुभव को देखते हुए, इस बात पर संदेह था कि क्या युवा टीम इंडिया उनकी गैरहाजिरी में इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे का सामना कर पाएगी। हालाँकि, शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी, जिसमें पाँच टेस्ट मैच शामिल थे, 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई, और इस दौरे को बराबरी पर खत्म करके अपनी क्षमताओं और संभावनाओं का प्रदर्शन किया।
आकाश दीप ने इंग्लैंड सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी, उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए, जिसमें एजबेस्टन में 10 विकेट का एक मैच हॉल भी शामिल है, जिससे भारत को रिकॉर्ड जीत मिली। 28 साल के आकाश दीप मानते हैं कि कोहली ने टेस्ट टीम में एक बड़ा बदलाव लाया है। अकेले एक खिलाड़ी टीम नहीं बना सकता और अगली पीढ़ी इस ज़िम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार है।
आकाश दीप ने कहा, 'देखिए, यह एक टीम है। मुझे लगता है कि एक दिन, हम इसका हिस्सा हों या न हों, कोई न कोई हमारे पीछे ज़रूर पड़ेगा। टीम का माहौल ऐसा ही रहेगा। 11 लोग मिलकर एक टीम बनाते हैं, एक नहीं। और हर कोई महत्वपूर्ण है। उन्होंने टीम को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया; सभी ने (कोहली के समय में) जो बदलाव देखा। आज, गिल हैं, उनकी पहली सीरीज़ और बड़ी उपलब्धि। तो हर कोई अच्छा कर रहा है।'
क्या कोहली को संन्यास टाल देना चाहिए था?
टीम भले ही आगे बढ़ गई हो, लेकिन पूर्व चीफ सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि कोहली इंग्लैंड में खेल सकते थे। वेंगसरकर का कहना है कि अगर वह चयन समिति के अध्यक्ष होते, तो कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास टालने के लिए मना लेते।
वेंगसरकर ने कहा, 'अगर मैं भारतीय मुख्य चयनकर्ता होता, तो मैं विराट को इंग्लैंड सीरीज़ खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए मना लेता। हमें इस सीरीज़ में उनकी क्लास और अनुभव की ज़रूरत थी।'
