ind vs eng 4th test: टीम इंडिया को दोहरा झटका, 10 विकेट लेने वाला चौथा टेस्ट से आउट! अब क्या होगा?

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दोहरा झटका लगा है।
ind vs eng 4th test: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गईं। दो प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप चोटिल हैं और उनके इस अहम मुकाबले से बाहर होने की संभावना है। ऐसे में सेलेक्टर्स ने हरियाणा के युवा तेज पेसर अंशुल कम्बोज को कवर के तौर पर टीम से जोड़ा है। इंग्लैंड पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे है और भारत को बराबरी करने के लिए जीत जरूरी है। चोट के चलते भारत की प्लेइंग इलेवन तय करना बड़ी चुनौती बन गई।
अर्शदीप को बेकेनहम में ट्रेनिंग के दौरान फॉलो थ्रू में हाथ पर चोट लग गई थी जबकि आकाश दीप ग्रोइन में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं।
अंशुल कंबोज को टीम से जोड़ा गया
बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने तुरंत एक्शन लेते हुए हरियाणा के युवा पेसर अंशुल कम्बोज को बतौर कवर टीम से जोड़ा है। अंशुल ने हाल ही में इंडिया-ए के लिए दो तीन दिवसीय मैच खेले थे और कुल पांच विकेट हासिल किए थे। उनकी घरेलू परफॉर्मेंस भी शानदार रही है।
2 भारतीय पेसर चोटिल
इससे पहले ही भारत को जसप्रीत बुमराह की सीमित उपलब्धता से जूझना पड़ रहा था। बुमराह को सीरीज के सभी पांच टेस्ट नहीं खेलने थे और अब तक वह दो मुकाबले खेल चुके हैं। ऐसे में टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने संकेत दिए थे कि चूंकि सीरीज दांव पर है, इसलिए बुमराह को चौथे टेस्ट में उतारने की योजना है।
भारत के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है। अगर टीम यह टेस्ट हारती है, तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी और इंग्लैंड एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगा। लॉर्ड्स टेस्ट में पहले ही भारत को आखिरी दिन के अंतिम सेशन में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था। टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ना लाज़िमी है क्योंकि अब चयन में सीमित विकल्प बचे हैं। अंशुल कम्बोज के पास अब खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है।
