India vs West Indies: अहमदाबाद टेस्ट में शतकों की बरसात, राहुल-जडेजा-जुरेल चमके; अनोखे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल

KL Rahul, Dhruv Jurel, and Ravindra Jadejas centuries and their unique celebrations went viral on social media.
X

अहमदाबाद टेस्ट Day 2: राहुल-जडेजा-जुरेल के शतक और धमाकेदार सेलिब्रेशन | Video

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत के सितारों का जलवा! केएल राहुल की सीटी, ध्रुव जुरेल का आर्मी सैल्यूट और रवींद्र जडेजा की तलवारबाजी सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल। देखें Day 2 के सभी हाइलाइट्स।

India vs West Indies 1st Test- Day 2: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शुक्रवार का दिन पूरी तरह भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम रहा। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत बढ़त दिला दी। लेकिन असली चर्चा उनके अनोखे सेलिब्रेशन स्टाइल्स की हो रही है।

राहुल ने अपने करियर का 11वां और भारत में दूसरा टेस्ट शतक ठोककर पारी को ठोस शुरुआत दी। इसके बाद युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया, जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दमदार अंदाज़ में छठा शतक पूरा किया।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 128 ओवरों में 448/5 रन बना लिए थे और 286 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी। स्टंप्स के समय जडेजा 104 रन पर नाबाद थे, जबकि वाशिंगटन सुंदर नौ रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे।

केएल राहुल का सीटी सेलिब्रेशन

केएल राहुल ने करियर का 11वां शतक ठोका और शतक पूरा होते ही स्टेडियम में जोरदार सीटी बजाई। यह स्टाइलिश अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया और #KLRahul ट्रेंड करने लगा।

ध्रुव जुरेल का आर्मी-स्टाइल सैल्यूट

25 वर्षीय ध्रुव जुरेल ने करियर का पहला टेस्ट शतक जमाया। शतक के बाद उनका आर्मी-स्टाइल सैल्यूट देखकर फैंस भावुक हो गए और उन्हें 'असली सलाम' कहा।

रवींद्र जडेजा की तलवारबाजी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर 'सर जडेजा' ने करियर का 6ठा शतक पूरा किया और अपने सिग्नेचर तलवारबाजी सेलिब्रेशन से स्टेडियम में माहौल गरमा दिया। फैंस बोले – 'रॉकस्टार जडेजा'।

IND vs WI 1st टेस्ट: संक्षिप्त स्कोर कार्ड (अहमदाबाद, डे 2- स्टंप्स तक)

वेस्टइंडीज 1st इनिंग्स:

  • 162 ऑल आउट (44.1 ओवर)
  • टॉप स्कोरर: जस्टिन ग्रीव्स 32

भारत की गेंदबाजी: मोहम्मद सिराज 4/40, जसप्रीत बुमराह 3/42, कुलदीप यादव 2 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर 1 विकेट

भारत 1st इनिंग्स: 448/5 (128 ओवर)

  • केएल राहुल: 100
  • ध्रुव जुरेल: 125
  • रविंद्र जडेजा: 104*
  • वॉशिंगटन सुंदर: 9*

(भारत 286 रनों से आगे)

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी: रोस्टन चेस- 2/90, जयडेन सील्स- 1/53, खरी पियरे-1/91, जोमेल वारिकन- 1/102

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के शतकों के आगे सरेंडर कर दिया।

सोशल मीडिया बज़

तीनों बल्लेबाजों के सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक फैन ने लिखा- "राहुल की सीटी, जुरेल का सैल्यूट और जडेजा की तलवार- यही है टेस्ट क्रिकेट का असली मज़ा!"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story