SA vs IND: भारत दौरे से पहले साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर, कप्तान टेंबा बावुमा ने चल दी बड़ी चाल

Temba bavuma south africa india tour
X

Temba bavuma south africa india tour: टेंबा बावुमा ने भारत दौरे से पहले बड़ी चाल चली। 

South africa tour of india: चोट से उबरने के बाद टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा भारत दौरे से पहले साउथ अफ्रीका-ए टीम के लिए खेलेंगे। भारत के खिलाफ नवंबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।

South africa tour of india: साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेंबा बावुमा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका-ए टीम का हिस्सा बनकर मैदान पर उतरेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बावुमा को इंडिया-ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल किया है।

बावुमा हाल ही में पाकिस्तान दौरे से बाहर थे क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें काफ मसल इंजरी हो गई थी। यही वजह रही कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी टीम के खिताब बचाव अभियान की शुरुआत नहीं कर पाए। अब वे भारत दौरे से पहले मैच प्रैक्टिस हासिल करने के लिए साउथ अफ्रीका-ए की ओर से खेलेंगे।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा, 'मार्क्वेस एकरमैन दोनों वनडे टीमों की अगुवाई करेंगे जबकि टेस्ट कप्तान टेंबा बावुमा को दूसरे फर्स्ट-क्लास मैच के लिए चुना गया है। यह उनके रिटर्न-टू-प्ले प्रोग्राम का हिस्सा है ताकि भारत के खिलाफ नवंबर में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले वे पूरी तरह तैयार हो सकें।'

भारत दौरे पर बावुमा की नजर

साउथ अफ्रीका नवंबर में भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलेगा, जो WTC चक्र का हिस्सा है। 2000 में भारत में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद से साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन यहां उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 2007 और 2010 की सीरीज में टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन पिछली दो सीरीज में उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। अब, WTC के मौजूदा चैंपियन के रूप में, साउथ अफ्रीका एक बार फिर मजबूत गेंदबाजी अटैक और आत्मविश्वास के साथ भारत आने की तैयारी में है।

यह हमारे खिलाड़ियों के लिए बड़ी सीख: कोच

साउथ अफ्रीका-ए टीम के मुख्य कोच वांडिले ग्वावू ने कहा, 'हम इस दौरे को लेकर उत्साहित हैं। भारत में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमारी टीम ने स्पिन खेलने और गेंदबाजी में काफी सुधार किया है। सबकॉन्टिनेंट की पिचों पर खेलना हमारे खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अनुभव रहेगा।'

साउथ अफ्रीका-ए टीम: मार्क्वेस एकरमैन (कप्तान), टेंबा बावुमा*, ओखुले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मून्सामी, त्सेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, लेसेगो सेनोक्वाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल सिम्मंड्स, त्सेपो नडवांडा, जेसन स्मिथ, टियान वान वुरेन, और कोडी यूसुफ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story