babar azam: बाबर आजम की एशिया कप की टीम से हुई थी छुट्टी, अब अचानक पीसीबी से बुलावा आया

babar azam red ball training camp
X

babar azam: बाबर आजम रेड बॉल कैंप के लिए लाहौर पहुंचेंगे। 

एशिया कप के लिए बाबर आजम को पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें रेड बॉल के लिए लगे कैंप के बुलाया गया है।

Babar azam: बाबर आजम का हालिया प्रदर्शन फीका रहा है। इसी वजह से उन्हें एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में नहीं चुना गया। इस बीच, ये खबर आई कि बाबर को लाहौर स्थित एनसीए में रेड बॉल कैंप के लिए बुलाया गया। ये कैंप साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले आय़ोजित हो रहा। ये ट्रेनिंग कैंप 9 से 28 सितंबर तक चलेगा।

बाबर आज़म सहित कुल 11 खिलाड़ियों को कैंप के लिए बुलाया गया है। सभी खिलाड़ी 8 सितंबर तक शिविर स्थल पर रिपोर्ट करेंगे। साथ ही, यह कैंप टेस्ट कोच अज़हर महमूद और एनसीए में मौजूद सहयोगी स्टाफ की निगरानी में आयोजित किया जाएगा।

बाबर के अलावा, अब्दुल्ला शफीक, अली रज़ा, अज़ान अवैस, साजिद खान और रोहेल नज़ीर जैसे खिलाड़ियों को भी बुलाया गया है। पीसीबी के अनुसार, ये खिलाड़ी हनीफ मोहम्मद ट्रॉफी में शामिल नहीं हैं। जो खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं, वे हैं - मोहम्मद रिज़वान और नसीम शाह, जो सीपीएल 2025 में खेल रहे हैं।

रिज़वान और शाह सीपीएल 2025 में व्यस्त

यह भी ध्यान देने योग्य है कि बाबर, नसीम और रिज़वान को सलमान अली आगा की कप्तानी में एशिया कप 2025 के लिए चयन के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया था। जहां तक दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ की बात है, दो टेस्ट मैचों के बाद, दोनों टीमें 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेंगी। पहला टेस्ट 12 अक्टूबर से लाहौर में और अगला टेस्ट 20 अक्टूबर से रावलपिंडी में होगा।

यह सीरीज़ मौजूदा डब्ल्यूटीसी टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में पाकिस्तान के अभियान की शुरुआत भी करेगी। पाकिस्तान ने आखिरी बार इस साल की शुरुआत में जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेली थी, जो 1-1 से ड्रॉ रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story