Asia cup 2025: अफगानिस्तान ने एशिया कप के लिए 22 सदस्यीय़ टीम घोषित की, राशिद खान को कमान

afghanistan squad for asia cup 2025 announced
X

अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया। 

Afghanistan asia cup squad: अफगानिस्तान ने सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के लिए 22 सदस्यीय प्रारंभिक स्क्वॉड का ऐलान कर दिया।

Afghanistan asia cup squad: अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए अपनी 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया। एशिया कप 2025 9 से 26 सितंबर तक खेला जाएगा। राशिद खान को कप्तान बनाया गया।

चयनित खिलाड़ी ट्राई सीरीज और एशिया कप से पहले दो हफ्ते के प्रशिक्षण और ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे। चुने गए अधिकांश खिलाड़ी हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट, शपगीज़ा क्रिकेट लीग में उतरे थे। अफ़ग़ानिस्तान का शारजाह में संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान से मुकाबला होगा

अफ़ग़ानिस्तान 29 अगस्त से 7 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज खेलेगा। तीनों टीमें एशिया कप में हिस्सा ले रही हैं, इसलिए यह सीरीज एशिया कप से पहले तैयारी को जांचने का मौका होगी। सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे जबकि अफ़ग़ानिस्तान कुल चार मैच खेलेगा और अगर वह क्वालीफाई करता है तो फाइनल भी खेलेगा।

अफ़ग़ानिस्तान ग्रुप-बी में है

अफ़ग़ानिस्तान को एशिया कप में ग्रुप बी में रखा गया है और वह अपना पहला मैच 9 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद, वह 16 और 18 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका से भिड़ेगा। उसके सभी मैच अबू धाबी में होंगे।

यहां अफगानिस्तान की 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम है: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्ला उमरजई, गुलबदीन नाइब, मुजीब जादरान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फजल हक फारूकी। नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद

एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान का शेड्यूल (Afghanistan Asia cup 2025 schedule)

9 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम हांगकांग, अबू धाबी (शाम 7:30 बजे IST)

16 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी (शाम 7:30 बजे IST)

18 सितंबर - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी (शाम 7:30 बजे IST)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story