Ind vs Pak: एशिया कप के बाद फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर, 16 नवंबर को मुकाबला

ACC Rising Stars T20 Tournament india vs pakistan
X

भारत और पाकिस्तान के बीच 16 नवंबर को फिर टक्कर होगी। 

Ind vs Pak, ACC T20 Tournament: एशिया कप 2025 के एक महीने बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच ACC राइजिंग स्टार्स T20 टूर्नामेंट में टक्कर होगी। भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा।

Ind vs Pak, ACC T20 Tournament: एशिया कप 2025 के एक महीने बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान में टक्कर होने वाली है। इस बार गवाह बनेगा कतर का दोहा। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को अपने नए टूर्नामेंट राइजिंग स्टार्स टी20 का शेड्यूल जारी कर दिया। टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवंबर से दोहा, कतर में होगी, जिसमें पहला मुकाबला पाकिस्तान और ओमान के बीच खेला जाएगा।

वहीं, क्रिकेट फैन्स जिस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, भारत बनाम पाकिस्तान, वो 16 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका हैं जबकि ग्रुप-बी में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई शामिल हैं। हर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे, जो 14 से 19 नवंबर तक चलेंगे। इसके बाद 21 नवंबर को सेमीफाइनल और 23 नवंबर को फाइनल होगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच 16 नवंबर को टक्कर

यह टूर्नामेंट पहले एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के नाम से जाना जाता था। अब इसका नाम बदलकर राइजिंग स्टार्स टी20 रखा गया। यह पहली बार होगा जब टूर्नामेंट पूरी तरह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका अपनी ए टीमों को भेजेंगे जबकि हांगकांग, ओमान और यूएई अपनी सीनियर टीमों के साथ टूर्नामेंट में उतरेंगे।

राइजिंग स्टार्स के बीच टूर्नामेंट होगा

यह भी खास बात है कि भारत और पाकिस्तान की मेंस टीमों के बीच सितंबर में एशिया कप फाइनल के बाद ये पहली टक्कर होगी। उस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच न तो हैंडशेक हुआ था और न ही किसी तरह का अभिवादन। भारत ने हालांकि खिताब जीता था लेकिन दिलचस्प यह रहा कि भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

खबरों के मुताबिक, खिलाड़ियों ने ACC प्रमुख मोहसिन नकवी, जो पीसीबी चेयरमैन भी हैं से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। बाद में एक एसीसी अधिकारी ने ट्रॉफी मंच से हटा दी थी।

राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 2013 में हुई थी। तब यह अंडर-23 टूर्नामेंट के रूप में खेला जाता था, लेकिन बाद में इसे ए टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में बदला गया। अब तक इसके 6 एडिशन हो चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका ने दो-दो बार जबकि भारत और अफगानिस्तान ने एक-एक बार खिताब जीता है। पिछला संस्करण 2024 में ओमान में खेला गया था, जिसे अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर अपने नाम किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story