Abhishek Sharma: 'मेरे पास बहुत ज़्यादा शॉट्स नहीं...' न्यूज़ीलैंड की नींद उड़ाने के बाद क्यों अभिषेक शर्मा ने ऐसा कहा?

Abhishek Sharma india vs new zealand
X

अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में शानदार बल्लेबाजी की थी। 

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 35 गेंदों में 84 रन ठोक भारत को बड़ी जीत दिलाई। अभिषेक ने कहा कि मैच के बाद मेरे पास बहुत ज्यादा शॉट्स नहीं हैं, इसलिए उन्हीं पर ज्यादा मेहनत करता हूं।

Abhishek Sharma: नागपुर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल में भारत की जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा ने मैदान के साथ-साथ माइक्रोफोन पर भी सबका ध्यान खींच लिया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में 84 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले अभिषेक ने मैच के बाद अपने बल्लेबाज़ी अंदाज़ को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसने सबको चौंका दिया।

भारत ने इस मुकाबले में 238 रन ठोके, जो टी20 इंटरनेशनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इस रिकॉर्ड स्कोर की नींव अभिषेक शर्मा की आक्रामक शुरुआत से पड़ी। उन्होंने पावरप्ले में ही मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया और कीवी गेंदबाज़ों को संभलने का मौका नहीं दिया।

मेरे पास ज्यादा शॉट्स नहीं: अभिषेक

मैच के बाद जब उनसे उनकी छक्के मारने की काबिलियत पर सवाल किया गया तो अभिषेक ने मुस्कराते हुए कहा, 'मेरे पास बहुत ज़्यादा शॉट्स नहीं हैं।' उनका यह जवाब सुनकर प्रेज़ेंटर भी हंस पड़े। लेकिन अभिषेक ने तुरंत बात को गंभीर मोड़ देते हुए अपनी सोच साफ कर दी।

'अपने शॉट्स पर काफी काम करता'

उन्होंने कहा, 'अगर आप अपनी बल्लेबाज़ी के वीडियो देखते हैं तो समझ आता है कि गेंदबाज़ आपके खिलाफ क्या प्लान बना रहे हैं। मुझे पता है मैं कौन से शॉट खेलूंगा। क्योंकि मेरे पास गिने-चुने शॉट्स हैं, इसलिए मैं उन्हीं पर ज़्यादा मेहनत करता हूं और उन्हें परफेक्ट करने की कोशिश करता हूं। फिर मैच में बस उन्हें बैक करता हूं।'

अभिषेक ने साफ कहा कि उनकी बल्लेबाज़ी पूरी तरह इंटेंट पर टिकी है। उन्होंने कहा कि अगर आपको 200 के स्ट्राइक रेट से खेलना है या हर गेंद पर अटैक करना है, तो इरादा साफ होना चाहिए। हर टीम मेरे लिए प्लान बनाती है लेकिन सब कुछ मेरी तैयारी और इंस्टिंक्ट पर निर्भर करता है।

उन्होंने यह भी नकारा कि टीम में उनकी भूमिका हाई रिस्क है। मैं इसे हाई रिस्क रोल नहीं मानता। ये मेरी कंफर्ट ज़ोन नहीं है लेकिन मैं पहले ओवर से बड़े शॉट खेलने की प्रैक्टिस करता हूं। मैं रेंज हिटिंग नहीं करता। मैं टाइमिंग पर भरोसा करता हूं, गेंद को देखने और हालात समझने की कोशिश करता हूं।

अभिषेक ने बताया कि वह नेट सेशन में पहले से प्लानिंग करते हैं और वीडियो एनालिसिस के जरिए जानते हैं कि गेंदबाज़ कहां गेंद डाल सकते हैं। यही तैयारी मैदान पर आत्मविश्वास में बदलती है। नागपुर में खेली गई यह पारी सिर्फ एक शानदार इनिंग नहीं थी, बल्कि यह भी दिखाती है कि अभिषेक शर्मा क्यों भारत के टी20 भविष्य की बड़ी उम्मीद बनते जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story