IND vs PAK: अभिषेक शर्मा क्यों 'L' बनाकर करते हैं सेलिब्रेट, सूर्यकुमार यादव के सामने खोल दिया राज

अभिषेक शर्मा ने अपने सेलिब्रेशन का राज खोला।
Abhishek Sharma 'L' celebration: भारत ने दुबई में रविवार को खेले गए एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे युवा ओपनर अभिषेक शर्मा, जिन्होंने महज 39 गेंदों पर 74 रन ठोके। अभिषेक की इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इसी पारी के दम पर भारत ने 172 रन का लक्ष्य 7 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया और सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया।
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया अंदाज में अभिषेक से उनके अनोखे सेलिब्रेशन के बारे में सवाल किया। सूर्यकुमार ने पूछा कि तुम ग्लव्स उतारकर जो 'L' वाला जेस्चर करते हो, उसका मतलब क्या है? पूरी दुनिया जानना चाहती है।
अभिषेक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'असल में इसका मतलब Love है। ये एक तरह का ग्लव-लव साइन है। ये फैंस के लिए है, टीम इंडिया के लिए है और आईपीएल फैंस के लिए भी। मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि ये सब भारत के लिए है, भारत के लिए है, भारत के लिए है।'
Partnership with friend Shubman Gill 🤝
— BCCI (@BCCI) September 22, 2025
Making merry with the family watching ☺️
Some banter over bowling 😉@IamAbhiSharma4 chats up with captain @surya_14kumar post #TeamIndia's winning start in #Super4 👍 👍 - By @RajalArora
Watch 🎥🔼 #AsiaCup2025https://t.co/JpBPXehUJa
गिल संग केमिस्ट्री पर भी बोले अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने मैच में अपने जोड़ीदार शुभमन गिल के साथ 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की। गिल ने भी 28 गेंदों पर 47 रन बनाकर अहम योगदान दिया। अभिषेक ने बाद में उनके साथ अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा कि हमारी समझ बचपन से है। हम अंडर-12 से साथ खेल रहे हैं और फिर 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी टीममेट रहे। हमें एक-दूसरे की बल्लेबाजी इतनी अच्छे से पता है कि आंखों-आंखों में इशारा हो जाता है। शुभमन इशारा करते हैं, मैं समझ जाता हूं। मैं इशारा करता हूं, वो समझ जाते हैं। यही हमारी खासियत है।
भारत का अगला मैच बांग्लादेश से
भारत अब एशिया कप में अपना अगला मुकाबला लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम से खेलेगा। यह मैच बुधवार, 24 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि पाकिस्तान पर मिली जीत की लय को आगे भी बरकरार रखे।
