ICC Rankings: युवराज सिंह का शागिर्द बना दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज, अपने साथी को पीछे छोड़ा

ICC T20I Rankings: अभिषेक टी20 रैंकिंग में नंबर-1 हो गए।
ICC Rankings: भारतीय क्रिकेट के लिए यह हफ्ता शानदार रहा। एक तरह युवा बैटर अभिषेक शर्मा टी20 रैंकिंग में नंबर बन गए तो वहीं, टेस्ट क्रिकेट में भी भारतीय खिलाड़ियों ने रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। 24 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा है।
इससे पहले भारत से सिर्फ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ही इस मुकाम पर पहुंचे थे। अभिषेक ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार शतक से इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री मारी थी और तब से लेकर अब तक अपनी कंसिस्टेंसी से सबको प्रभावित किया है।
हेड पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान नंबर 1 बने थे लेकिन वेस्टइंडीज दौरे में उनकी गैरहाजिरी ने अभिषेक के लिए पहले स्थान पर पहुंचने का रास्ता खोल दिया। तिलक वर्मा टी20I रैंकिंग में तीसरे और कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर बने हुए हैं। इधर, टेस्ट क्रिकेट में भी भारत का प्रदर्शन दमदार जारी है। मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच सेशन बल्लेबाजी कर मैच ड्रॉ कराने वाली टीम इंडिया को रैंकिंग में भी इनाम मिला।
चोट के बावजूद खेल रहे ऋषभ पंत ने हाफ सेंचुरी लगाई और टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान ऊपर सातवें स्थान पर आ गए। रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाकर अपनी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। वो अब 29वें पायदान पर आ गए हैं, जो उनका करियर बेस्ट है। शुभमन गिल, जिन्होंने टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया, 9वें स्थान पर कायम हैं जबकि यशस्वी जयसवाल तीन पायदान गिरकर आठवें स्थान पर आ गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह अभी भी पहले पायदान पर बने हुए हैं। दूसरी ओर, इंग्लैंड के लिए जो रूट का बल्ला फिर गरजा। मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी 150 रन की पारी ने उन्हें रैंकिंग में और ऊपर पहुंचा दिया है। वह अब न सिर्फ टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं, बल्कि रिकी पोंटिंग को पछाड़कर टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
बेन स्टोक्स भी 8 पायदान की छलांग लगाकर 34वें स्थान पर आ गए हैं और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। बेन डकेट, जिन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में 94 रन बनाए, अब फिर से टॉप 10 में आ गए हैं।
