ICC Award: भारतीय क्रिकेट के दो ओपनर को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम, आईसीसी ने दिया खास सम्मान

Abhishek Sharma and Smriti Mandhana named ICC Players of the Month
X

अभिषेक शर्मा को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। 

ICC POTM Award: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। अभिषेक को सितंबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उनके अलावा स्मृति मंधाना को महिला वर्ग में इस सम्मान के लिए चुना गया।

ICC POTM Award: भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का पल है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने सितंबर 2025 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीत लिया। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाकी दावेदारों को पछाड़ दिया।

एशिया कप टी20 में अपने आक्रामक अंदाज़ से सबका ध्यान खींचने वाले अभिषेक शर्मा को पुरुष वर्ग में यह सम्मान मिला है। उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे। उनकी इस जबरदस्त बल्लेबाजी ने भारत को मुश्किल मुकाबलों में जीत दिलाई। इसी दम पर अभिषेक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

अभिषेक को मिला बड़ा इनाम

खास बात यह रही कि उन्होंने एशिया कप के सुपर फोर के बाद ICC टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 931 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अब तक का सबसे ऊंचा स्कोर हासिल किया।

अभिषेक ने खुशी जताते हुए कहा, 'यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है। मैं खुश हूं कि यह सम्मान उन मैचों के लिए मिला, जिनमें मैं टीम को जीत दिला सका। हमारी टीम की पॉजिटिव सोच और शानदार माहौल ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।' इस अवॉर्ड की रेस में अभिषेक ने अपने टीममेट कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को पछाड़ा।

मंधाना का सितंबर में दमदार प्रदर्शन

महिला वर्ग में यह सम्मान स्मृति मंधाना के नाम रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में धमाल मचा दिया। उन्होंने तीन पारियों में 58, 117 और 125 रन बनाए और 77 के औसत से 308 रन जुटाए। तीसरे वनडे में उन्होंने मात्र 50 गेंदों में शतक ठोकते हुए भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज़ सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया।

स्मृति ने कहा, 'यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणादायक है। टीम का भरोसा और समर्थन ही मेरी ताकत है। मेरा लक्ष्य हमेशा एक ही रहा है — भारत के लिए मैच जीतना और टीम को आगे बढ़ाना।'

उनके साथ दक्षिण अफ्रीका की ताज़मिन ब्रिट्स और पाकिस्तान की सिद्रा अमीन भी रेस में थीं, लेकिन मंधाना के शानदार फॉर्म के आगे सब फीके पड़ गए। यह दोनों अवॉर्ड्स वैश्विक फैंस और पूर्व खिलाड़ियों की वोटिंग से तय किए गए, जिन्हें आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर आयोजित किया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story