KKR Coach: जिसे टीम इंडिया से निकाला गया, वो अब बनेगा KKR का हेड कोच; रोहित-राहुल की कर चुका मदद

अभिषेक नायर केकेआर के हेड कोच को रोल निभाएंगे।
KKR New Head coach: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2026 के लिए अभिषेक नायर को अपना हेड कोच नियुक्त करने के लिए तैयार है। इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि नायर को पिछले हफ़्ते फ्रेंचाइज़ी के इस फ़ैसले के बारे में बता दिया गया था और जल्द ही इसकी औपचारिक ऐलान होने की उम्मीद है। नायर पिछले साल भारतीय टीम के सहायक कोच के पद से हटाए जाने के बाद सपोर्ट स्टाफ़ के तौर पर KKR फ्रेंचाइज़ी में शामिल हुए थे।
मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर इससे पहले केकेआर के लिए काम कर चुके हैं और एकेडमी में खिलाड़ियों को निखारने का काम पर्दे के पीछे से उनके मुख्य व्यक्ति थे। फ्रेंचाइज़ी ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित से नाता तोड़ लिया था लेकिन कोलकाता की टीम ने हाल ही में उनके रिप्लेसमेंट के रूप में अभिषेक नायर के नाम पर मुहर लगाई थी। केकेआर का आईपीएल 2025 सीज़न सामान्य रहा था, जहां टीम प्ले-ऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। केकेआर अपने 14 लीग मैचों में से केवल 5 मैच ही जीत पाई थी।
अभिषेक केकेआर के हेड कोच बनेंगे
42 साल के नायर का मुख्य कोच के रूप में शामिल होना कोई हैरानी की बात नहीं थी। खासकर जब वह पिछले कई सालों से फ्रेंचाइज़ी के लिए काम कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में, नायर ने महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज़ी यूपी वॉरियर्स के मुख्य कोच का पद संभाला था। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अलग-अलग लीगों में दो अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी के मुख्य कोच की भूमिका निभाते रहेंगे।
रोहित-केएल राहुल का खेल निखारने में मदद की
अपनी स्काउटिंग क्षमता और विभिन्न खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन निकलवाने की क्षमता के लिए जाने जाने वाले नायर हाल ही में अपने पुराने दोस्त रोहित शर्मा के साथ काम कर रहे हैं और उन्होंने उनके शरीर में बदलाव लाने में उनकी मदद की है, जिससे उन्होंने 10 किलोग्राम से ज़्यादा वज़न कम किया है। नायर ने पहले भी कई खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट में बदलाव लाने में मदद की है, जिनमें केएल राहुल भी शामिल हैं।हालांकि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत रूप से काम करते हुए सफलता का स्वाद चखा है लेकिन भारतीय टीम के साथ उनके कार्यकाल को एक नाकामी के रूप में देखा गया।
घरेलू और विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ी समूह की लगातार नाकामी ने अभिषेक की भूमिका को सुर्खियों में ला दिया था। इससे पहले अपनी समीक्षा बैठक के बाद, बीसीसीआई ने अपने सहयोगी स्टाफ का अनुबंध समाप्त कर दिया था, जिसे उस समय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने चुना था।
