रोहित शर्मा के 'कर्जदार' हैं केएल राहुल, संन्यास से पहले हिटमैन ने किया था बड़ा काम, अब कोच ने किया खुलासा

रोहित शर्मा के कर्जदार हैं केएल राहुल, संन्यास से पहले हिटमैन ने किया था बड़ा काम, अब कोच ने किया खुलासा
X
रोहित शर्मा चाहते थे कि अभिषेक नायर केएल राहुल को खुलकर खेलने में मदद करें। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर के खुद को फिर से साबित किया। नायर ने बताया कि राहुल पर बाहरी उम्मीदों और दबाव का असर था, जिससे वो पहले खुलकर नहीं खेल पा रहे थे।

पूर्व बल्लेबाज़ी कोच अभिषेक नायर ने खुलासा किया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे खासतौर पर केएल राहुल पर काम करने को कहा था। रोहित चाहते थे कि राहुल न सिर्फ खुलकर खेलें, बल्कि उनका बेस्ट वर्जन टीम इंडिया के लिए सामने आए। ये बातचीत तब हुई जब नायर ने 2024 में गौतम गंभीर की कोचिंग टीम में बतौर असिस्टेंट कोच जिम्मेदारी संभाली थी।

हालांकि गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारत को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में सफलता मिली लेकिन ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से हारने के बाद BCCI ने नायर को बाहर कर दिया। फिर भी नायर और राहुल की साझेदारी सफल रही और वो बदलाव अब साफ दिख रहा।

राहुल के लिए रोहित ने बनाया था प्लान

नायर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,'जब मैंने कोचिंग शुरू की, तब रोहित ने मुझसे कहा कि केएल के साथ खास काम करना है। वो मानते थे कि केएल वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।' इसलिए नायर और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एक महीने का प्लान बनाया, जिसमें गेम की टेक्निकल और मानसिक तैयारी पर घंटों बात की गई। इसका असर पहले ही टेस्ट में दिखा जब राहुल ने पर्थ में रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनिंग की और 26 व 77 रन बनाए।

नायर ने कहा, 'एक कोच को किस्मत वाला होना चाहिए। राहुल ने पहले ही मैच में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिला।' उन्होंने मुझसे कहा कि अब खेलना संगीत जैसा लग रहा है।

नायर ने राहुल के पहले वाले दौर की परेशानी की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, 'बहुत सी बाहरी आवाजें और उम्मीदें उनके खेल को रोक रही थीं। लोग कहते रहे कि वो टैलेंटेड हैं, उन्हें परफॉर्म करना ही होगा। यही बात उनके दिमाग में बैठ गई थी और उन्होंने खुद पर बेवजह का दबाव बना लिया था।'

भले ही राहुल ऑस्ट्रेलिया में शतक से चूक गए, लेकिन इंग्लैंड में उनके बल्ले ने ज़ोरदार वापसी की। हेडिंग्ले टेस्ट में उन्होंने 42 और 137 रन की अहम पारियां खेलीं, भले ही भारत मैच हार गया। नायर ने बताया कि IPL 2025 में भी राहुल ने उनके योगदान को खुलकर माना और कहा कि अब फिर से क्रिकेट का मजा आने लगा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story