WCL 2025 Final: डिविलियर्स ने छुड़ाए पाकिस्तान के छक्के, मार-मारकर निकाला दम, साउथ अफ्रीका जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स

wcl 2025 final: साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब जीता।
Pakistan champions vs south africa champions WCL 2025 Final: एबी डिविलियर्स की क्रिकेट में वापसी पूरी तरह से शानदार रही। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में अपना तीसरा शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में पाकिस्तान पर जीत दिलाई।
डिविलियर्स के लिए यह बल्ले से वाकई अविश्वसनीय अभियान रहा। वो 2021 में अपने संन्यास के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के मैदान पर लौटे हैं। मास्टर्स टूर पर अपने पहले ही मैच में, डिविलियर्स ने केवल 60 गेंदों पर नाबाद 120* रन बनाकर मैच का अंत किया। उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत की और प्रोटियाज को केवल 16.5 ओवर में 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की।
डिविलियर्स की पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे, उन्होंने एजबेस्टन में मैदान के हर कोने में चौके-छक्कों की बरसात की और एक बार फिर ये साबित किया कि उन्हें क्यों मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है। मैच को और भी खास बनाने के लिए, डिविलियर्स पारी के आखिरी क्षणों में चोट से जूझते रहे, अंत में लंगड़ाते हुए भी अपनी टीम को जीत दिलाते में सफल रहे।
Mr. 360 AB de Villiers
— World Championship Of Legends (@WclLeague) August 2, 2025
rewriting greatness, one legend at a time 😍 #warofchampions #wcl2025 #worldchampionshipoflegends pic.twitter.com/3P8HlCqotz
जेपी डुमिनी तीसरे नंबर पर आए और उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली और लॉन्ग-ऑफ़ पर छक्का लगाकर 9 विकेट से जीत पक्की की।
डिविलियर्स ने पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार बल्लेबाजी की
डिविलियर्स का अभियान अविश्वसनीय रहा, उन्होंने सिर्फ़ 6 मैचों में 429 रन बनाए। रन बनाने के मामले में सबसे आगे रहे और टूर्नामेंट के अन्य खिलाड़ियों की तुलना में बिल्कुल अलग दुनिया में थे। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।
MR. 360 - MASTERCLASS. 19
— World Championship Of Legends (@WclLeague) August 2, 2025
AB de Villiers lights up the WCL with a sensational century!@abdevilliers17 #worldchampionshipoflegends #WCL2025 pic.twitter.com/7nv7CYgZOf
पाकिस्तान का बल्लेबाज़ी प्रदर्शन दमदार रहा, जिसमें शरजील खान की 76(44) रनों की पारी भी शामिल थी। दक्षिण अफ्रीका के लिए वेन पार्नेल ने एक बार फिर शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट लिए। लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों का बुरा हाल रहा। डिविलियर्स और ड्यूमिनी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 19 गेंद रहते जीत हासिल कर ली और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब अपने नाम कर लिया।
डिविलियर्स ने टूर्नामेंट के ग्रुप चरण को भारत के खिलाफ 61* रनों की पारी के साथ खत्म किया, उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 116* और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रनों की पारी खेली। ये टूर्नामेंट की पिछली 4 पारियों में उनका तीसरा शतक रहा।
