Aamir Khan: 'पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मेरी शादी खराब कर दी...' पहली पत्नी रीना से शादी को याद कर भावुक हुए आमिर खान

Aamir Khan Reena Dutta divorce
Aamir Khan reena dutta: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपनी पहली शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें क्रिकेट और प्यार का अनोखा मेल नजर आता है। आमिर ने बताया कि कैसे उनकी गुपचुप शादी को उनके घरवालों ने नज़रअंदाज़ कर दिया क्योंकि उसी दिन भारत-पाकिस्तान का ऐतिहासिक क्रिकेट मैच चल रहा था।
आमिर खान और रीना दत्ता ने 21 साल की उम्र में चुपचाप कोर्ट मैरिज कर ली थी, वो भी अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की रिलीज़ से पहले। शादी के बाद जब दोनों घर लौटे तो आमिर को लगा कि सभी उनसे सवाल पूछेंगे, लेकिन हुआ इसके उलट। सभी टीवी पर इंडिया-पाकिस्तान का मैच देख रहे थे।
आमिर ने बताया, 'मैं सोच रहा था सब पूछेंगे कहां थे लेकिन सब क्रिकेट में डूबे थे। मैं भी बैठ गया मैच देखने। तभी जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का मार दिया और सबका मूड खराब हो गया। मेरा भी।'
जावेद भाई ने मेरी शादी बर्बाद कर दी: आमिर
बाद में आमिर की मुलाकात एक फ्लाइट में जावेद मियांदाद से हुई। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'जावेद भाई, आपने ठीक नहीं किया। आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी।' मियांदाद ने हैरानी जताई, तो आमिर बोले, उसी दिन आपने वो छक्का मारा था। मैं डिप्रेशन में चला गया था। इस मजेदार किस्से पर सभी हंस पड़े।
शादी का सच और पारिवारिक झटके
शादी की सच्चाई जब रीना के परिवार को पता चली तो उनकी मां बहुत नाराज़ हुईं और उनके पिता को हार्ट अटैक तक आ गया। हालांकि, समय के साथ दोनों परिवार करीब आए और रिश्ता स्वीकार किया गया। दिलचस्प बात यह रही कि आमिर की बहन फरहत की शादी रीना के भाई से हुई। बता दें, आमिर और रीना की शादी 1986 में हुई थी और उनका तलाक 2002 में हुआ। दोनों के दो बच्चे हैं-जुनैद और इरा।
आमिर की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ हुई रिलीज़
अब बात करें प्रोफेशनल फ्रंट की तो आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून को रिलीज़ हो चुकी है। इसे आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है और इसे 2007 की ‘तारे ज़मीन पर’ की अगली कड़ी बताया जा रहा है। यह एक स्पोर्ट्स-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जेनेलिया डिसूजा और 10 नए कलाकार नजर आ रहे हैं।
