टेस्ट क्रिकेट को 4 दिन का कर देना चाहिए? WTC Final के पहले दिन गिरे 14 विकेट तो बोले आकाश चोपड़ा

icc wtc final 2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन 14 विकेट गिरे।
Aakash chopra on WTC Final 2025: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहले ही दिन जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन 14 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया जहां अपनी पहली पारी में 212 रन पर ऑल आउट हो गया। वहीं साउथ अफ्रीका ने भी दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 43 रन गंवा दिए।
पहले दिन के इतने विकेट गिरने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या टेस्ट मैचों को चार दिन का किया जाना चाहिए? इसी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये टेस्ट मैच पांच दिन चलेगा। तो फिर टेस्ट मैच चार दिन के क्यों नहीं हो सकते?' उन्होंने कहा कि अधिकतर टेस्ट मुकाबले तीन या साढ़े तीन दिन में ही खत्म हो जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा, 'साल में बस दो-तीन ऐसे टेस्ट होते हैं जो पांचवें दिन तक जाते हैं और रोमांचक रहते हैं। ऐसे में ट्विटर (X) पर हलचल मच जाती है और लोग कहते हैं कि देखो, यही वजह है कि टेस्ट पांच दिन का होना चाहिए। लेकिन ये अपवाद हैं, नियम नहीं।'
Kagiso Rabada delivers big time for South Africa with two wickets in an over 🔥
— ICC (@ICC) June 11, 2025
Catch the action live on our official broadcasters here ➡ https://t.co/oas2Rsdptj#Cricket #CricketReels #WTC25 pic.twitter.com/I9vOR8nCup
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह फैसला सही साबित हुआ। कैगिसो रबाडा ने जबरदस्त स्पेल डालते हुए उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को जल्दी आउट किया और कुल 5 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रन (92 गेंदों में) बनाए। लेकिन पूरी टीम 212 रन पर सिमट गई।
Ball-by-Ball
— Aryan Goel (@Aryan42832Goel) June 11, 2025
Mitchell Starc spell against South Africa in WTC Final 2025pic.twitter.com/SzKpfU72Mx
हालांकि, साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई। मिचेल स्टार्क ने दो अहम विकेट लेकर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका 43/4 के स्कोर पर थी। अब देखना यह होगा कि टेस्ट का ये फाइनल मुकाबला कितने दिन तक खिंचता है। क्या आकाश चोपड़ा की चार दिन वाले टेस्ट की बात को गंभीरता से लिया जाएगा? या फिर यह सिर्फ एक बहस बनकर रह जाएगी।
