ind vs eng: 'भरोसा नहीं तो फिर प्लेइंग-11 में लिया क्यों?, शार्दुल के 6 ओवर फेंकने पर दिग्गज ने उठाए सवाल

shardul thakur bowling
India vs England test: इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की सेंचुरी से बैटिंग मजबूत दिखी तो वहीं गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार कमाल दिखाया। लेकिन इस सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जिसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं-वो हैं शार्दुल ठाकुर।
मैच में शार्दुल को सिर्फ 6 ओवर गेंदबाज़ी करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 38 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि सभी गेंदबाज़ों को 20 से ज़्यादा ओवर दिए गए, जबकि शार्दुल को दोबारा गेंद थमाई ही नहीं गई।
चुना तो फिर शार्दुल से गेंदबाजी क्यों नहीं कराई: आकाश
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने इस फैसले पर टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया। अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा, 'मैं सोच रहा था शार्दुल ठाकुर के उपयोग को लेकर। आपने उन्हें सेलेक्ट तो किया लेकिन उन पर भरोसा नहीं दिखाया। कुछ ओवर फेंकवाए लेकिन फिर लंबे स्पेल में उन्हें गेंदबाज़ी करने ही नहीं दी।'
चोपड़ा ने साफ कहा कि अगर टीम को शार्दुल की गेंदबाज़ी पर भरोसा नहीं था और उन्हें सिर्फ बैटिंग के लिए नंबर 8 पर उतारना था, तो फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का मतलब ही क्या?
'ये कहानी ठीक नहीं लगती'
चोपड़ा ने आगे कहा, 'मैंने भी अपनी प्लेइंग XI में शार्दुल को रखा था। लेकिन अगर टीम को लगता है कि वो गेंदबाज़ी में भरोसे के लायक नहीं हैं और बल्लेबाज़ी में भी ज्यादा उम्मीद नहीं है, तो उन्हें खिलाना ही नहीं चाहिए। शार्दुल का ठीक से उपयोग न होना एक अच्छी कहानी नहीं है।'
इस बीच भारतीय टीम का ओवरऑल परफॉर्मेंस शानदार रहा है, खासकर पंत और बुमराह के योगदान से। लेकिन एक अच्छे मैच के बीच शार्दुल जैसे अनुभवी ऑलराउंडर को नजरअंदाज करना रणनीति पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।