sachin tendulkar: आधार कार्ड भी भेजूं क्या? सचिन तेंदुलकर ने ऑनलाइन कैसे एक फैन के लिए मजे

sachin tendulkar reddit post
X

sachin tendulkar reddit post: सचिन तेंदुलकर ने रेडिट पर एक फैन के मजे ले लिए। 

Sachin Tendulkar Reddit session: सचिन तेंदुलकर ने रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जिसमें एक फैन की उन्होंने चुटकी ली।

Sachin Tendulkar reddit session: सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को रेडिट आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन आयोजित करके अपने फैंस को खूब हंसाया। इस सेशन में सचिन से फैंस ने क्रिकेट के सफ़र और उससे आगे के बारे में सवाल पूछे। सबसे यादगार पलों में से एक तब आया जब एक यूज़र ने शक जताया कि क्या वाकई इस अकाउंट के पीछे मास्टर ब्लास्टर ही हैं। फैन ने सेशन के दौरान ही पूछ लिया कि क्या सच में सचिन तेंदुलकर हैं? कृपया एक वॉइस नोट शेयर करें, ताकि सच्चाई पता चल सके?

तेंदुलकर फिर कहां चुप रहने वाले थे और उन्होंने भी मजाकिया अंदाज में पूछ लिया क्या आधार कार्ड भी भेज दूं? तेंदुलकर का ये जवाब फौरन वायरल हो गया, जिससे सेशन और मजेदार बन गया। उन्होंने एक बड़ी स्क्रीन के सामने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें फैंस द्वारा पूछे गए सवाल की ओर इशारा किया गया था।

52 साल के तेंदुलकर ने कई तरह के सवालों के जवाब दिए, जिनमें यह बहस भी शामिल थी कि किस टीम का पेस अटैक बेहतर था? वेस्टइंडीज या ऑस्ट्रेलिया। किसी का पक्ष लेने के बजाय, उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में बात टालते हुए लिखा, 'क्यों? क्या आप उन्हें खेलने का इरादा रखते हैं?'



चुटकुलों के अलावा, तेंदुलकर ने अपने करियर के बारे में भी कुछ बातें शेयर कीं। अपनी पसंदीदा पारी के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने 2008 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ़ अपनी पारी को चुना। उन्होंने गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ जोखिम उठाने के बारे में भी बात की, ख़ास तौर पर एक वाकया याद करते हुए कहा कि हां, कई मौकों पर मैंने गेंदबाज़ की लय तोड़ने के लिए जोखिम भरे शॉट खेले हैं। मुझे 2000 में नैरोबी में मैक्ग्रा के ख़िलाफ़ खेला गया एक वाकया याद आता है।

तेंदुलकर ने एक और मशहूर क्रिकेट किस्से की भी पुष्टि की, कि उन्होंने 2011 विश्व कप फ़ाइनल में एमएस धोनी को आगे बढ़ाने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि इसके दो कारण थे। बाएं-दाएं बल्लेबाज़ी का संयोजन दोनों ऑफ़ स्पिनरों को परेशान कर सकता था। इसके अलावा, मुरलीधरन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके थे और एमएस ने उन्हें तीन सीज़न तक नेट्स पर खेला था।

इस सवाल-जवाब के सेशन में फैंस को सचिन का सोचने समझने वाले अवतार के साथ ही हंसी मजाक वाली शख्सियत भी देखने को मिली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story