MAH vs KER: 0,0,0...पृथ्वी शॉ का महाराष्ट्र के लिए फीका डेब्यू, 4 गेंद में खेल खत्म, टीम की पारी भी बेपटरी

पृथ्वी शॉ का महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू फीका रहा।
Maharashtra vs Kerala Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज़ केरल और महाराष्ट्र के मुकाबले से हुआ, और तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में केरल के गेंदबाजों ने पहले ही दिन आग उगलती गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया। पिछले साल के उपविजेता केरल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और महज चार ओवर के अंदर महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया। टीम ने रन बनाने से पहले ही अपने 3 बल्लेबाज खो दिए।
केरल के तेज़ गेंदबाज एमडी निधीश ने कमाल की शुरुआत की। उन्होंने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर पृथ्वी शॉ को एलबीडब्ल्यू आउट कर महाराष्ट्र के लिए उनके डेब्यू पर पानी फेर दिया। शॉ को आउट करने के बाद निधीश ने अगली ही गेंद पर सिद्धेश वीर को चलता कर दिया। इसके बाद भी केरल के गेंदबाजों का कहर थमा नहीं, बेसिल एनपी ने आते ही ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी को अपनी पहली ही गेंद पर आउट किया। स्लिप में रोहन कुन्नुम्मल ने शानदार डाइविंग कैच पकड़ा।
3 wickets in 7 balls! Maharashtra slip to 0/3 in no time as Arshin Kulkarni follows Prithvi Shaw and Siddhesh Veer with a duck. Basil NP strikes with his first delivery.#RanjiTrophy
— Lalith Kalidas (@lal__kal) October 15, 2025
महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बवाना ने थोड़ी कोशिश की लेकिन बेसिल की अंदर आती बॉल ने उन्हें भी चकमा दे दिया और स्टंप्स बिखर गए। इस समय तक महाराष्ट्र का स्कोर पांच ओवर में सिर्फ पांच रन था, वो भी सभी वाइड गेंदों से मिले एक्स्ट्रा रन। बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 13 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए थे और विकेटकीपर एसएस नवले उनके साथ टिके हुए थे।
महाराष्ट्र इस समय एक और शर्मनाक रिकॉर्ड की कगार पर है। रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक पारी में सात बल्लेबाजों के डक पर आउट होने का। ऐसा चार बार हो चुका है, आखिरी बार 2016-17 में छत्तीसगढ़ बनाम गोवा के मैच में।
दिलचस्प बात यह है कि इसी महीने पृथ्वी शॉ ने मुंबई के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में 181 रन की शानदार पारी खेली थी और 140 गेंदों में शतक पूरा किया था। उन्होंने अर्शिन कुलकर्णी के साथ 305 रन की साझेदारी की थी।
रणजी ट्रॉफी का 91वां सीजन बुधवार से शुरू हुआ है, जिसमें देशभर की 38 टीमें हिस्सा ले रही। टूर्नामेंट का फाइनल 24 फरवरी 2026 को खेला जाएगा। विदर्भ इस बार डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने पिछले सीजन में फाइनल में केरल को हराया था।
