shubman gill: शुभमन गिल ओवल टेस्ट में तोड़ सकते बैटिंग के 3 महारिकॉर्ड, गैरी सोबर्स छूट जाएंगे पीछे

Shubman gill set to miss duleep trophy 2025
X

Shubman gill: शुभमन गिल अगला टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। 

Shubman gill Batting record: शुभमन गिल पांचवें और आखिरी टेस्ट में बैटिंग के तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Shubman Gill Batting Record: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल पूरी सीरीज में अबतक किए गए प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे। अब तक खेले गए चार मैचों में उन्होंने एक दोहरे शतक और 3 शतकों की मदद से कुल 722 रन बनाए हैं।

गिल कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज़ में ही भारत के लिए कई बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और पंजाब के इस 25 साल के इस बल्लेबाज़ के पास पाँचवें और आखिरी टेस्ट में भी कई और बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। गिल आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजी के पांच बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

ओवल में पांचवें टेस्ट के दौरान शुभमन गिल कौन से बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, आइए जानते हैं।

अगर गिल ओवल में कम से कम एक रन बना लेते हैं, तो वह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में किसी विदेशी कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने का गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 1966 में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान, सोबर्स ने कप्तान के तौर पर 5 मैच खेले और 722 रन बनाए। वहीं, गिल के नाम मौजूदा सीरीज़ के चार मैचों में भी 722 रन हैं।

Most runs in a Test series played in SENA (by away captain)

सालवेन्यूखिलाड़ीटीममैचरन
1966इंग्लैंडगैरी सोबर्सवेस्टइंडीज5722
2025इंग्लैंडशुभमन गिलभारत4722
2003इंग्लैंडग्रीम स्मिथसाउथ अफ्रीका5714
1938-39साउथ अफ्रीकावॉली हैमंडइंग्लैंड5609

अगर गिल 11 रन बना लेते हैं, तो वह बतौर कप्तान भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 1978-79 में भारत-वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान, गावस्कर ने कप्तान के तौर पर छह मैच खेले और कुल 732 रन बनाए।

Most runs in a Test series by Indian captain

कप्तानमैचरनविपक्षी टीमसालवेन्यू
सुनील गावस्कर6732वेस्टइंडीज1978-79भारत
शुभमन गिल4722इंग्लैंड2025इंग्लैंड
विराट कोहली5655इंग्लैंड2016भारत
विराट कोहली3610श्रीलंका2017भारत

विराट कोहली

5593इंग्लैंड2018इंग्लैंड

गिल को भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने के ग्राहम गूच के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 31 रनों की ज़रूरत है। गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट खेले थे और 752 रन बनाए थे। यह दिग्गज बल्लेबाज़ उस सीरीज़ में इंग्लिश टीम के कप्तान भी थे।

Most runs in a India-England Test series

प्लेयरटीममैचरनवेन्यूसाल
ग्राहम गूचइंग्लैंड3752इंग्लैंड1990
जो रूटइंग्लैंड5737इंग्लैंड2021-22
शुभमन गिलभारत4722इंग्लैंड2025
यशस्वी जायसवालभारत5712भारत2024
विराट कोहलीभारत5655भारत2016

शुभमन गिल के पास किसी एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ चार टेस्ट मैच खेले थे और कुल 774 रन बनाए थे। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पाँचवें टेस्ट में कम से कममी 53 रन बनाने होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story