Puducherry cricket: सिर में 20 टांके...कंधा तोड़ा, SMAT में नहीं चुने जाने पर 3 खिलाड़ियों ने किया कोच का बुरा हाल

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी की टीम में नहीं चुने जाने पर 3 खिलाड़ियों ने कोच को पीटा।
Puducherry cricket: पुडुचेरी क्रिकेट में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पांडिचेरी के अंडर-19 हेड कोच एस. वेंकटारमन पर तीन स्थानीय खिलाड़ियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि ये खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की टीम में में जगह न मिलने से नाराज थे और इसी वजह से उन्होंने कोच पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में कोच के सिर में गहरी चोट आई और कंधा भी टूट गया। उनके माथे पर 20 टांके लगाने पड़े।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पांडिचेरी कॉम्प्लेक्स के इंडोर नेट्स में हुई। सुबह करीब 11 बजे वेंकटारमन प्रैक्टिस देख रहे थे, तभी सीनियर खिलाड़ी-कार्तिकेयान, अरविंदराज और संतोष कुमारन, वहां आए। तीनों ने आते ही कोच से बदसलूकी शुरू कर दी और बोले कि टीम में उन्हें न चुनने का जिम्मेदार वही है।
अंडर-19 कोच पर 3 खिलाड़ियों ने किया हमला
वेंकटारमन का कहना है कि अरविंदराज ने उन्हें पकड़ लिया और कार्तिकेयान ने संतोष कुमारन के हाथ में रखा बैट लेकर उससे मारना शुरू कर दिया। कोच के मुताबिक, "तीनों मुझे मारने की कोशिश कर रहे थे। हमला जानबूझकर किया गया था।"
इसके साथ ही कोच ने अपने बयान में बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे भारतिदासन पांडिचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सेक्रेटरी जी. चंद्रन का हाथ है। वेंकटारमन ने दावा किया कि खिलाड़ियों ने हमला करते समय कहा की चंद्रन ने बोला है कि टीम में जगह चाहिए तो कोच को हटाना पड़ेगा।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद सेदारापेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अधिकारी एस. राजेश ने बताया, "कोच को 20 टांके आए हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। तीनों खिलाड़ी फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।"
फोरम की तरफ से सफाई
उधर, क्रिकेटर्स फोरम के प्रेसिडेंट सेंथिल कुमारन ने कोच के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वेंकटारमन पहले भी कई विवादों में रहे हैं और अक्सर स्थानीय खिलाड़ियों से बदतमीजी करते हैं। कुमारन ने कहा कि चंद्रन और कोच के बीच पुराने झगड़े हैं और फोरम पिछले सात साल से CAP की कई शिकायतें बीसीसीआई तक भेजता रहा है।
क्यों बढ़ गया विवाद?
यह विवाद सिर्फ टीम चयन का नहीं दिखता, बल्कि पांडिचेरी क्रिकेट के अंदर चल रही खींचतान भी सामने लाता है। एक तरफ कोच पर हमला, दूसरी तरफ फोरम और CAP के बीच पुराने मतभेद, इन सबने माहौल को और बिगाड़ दिया। अब पुलिस जांच ही बताएगी कि असल सच्चाई क्या है और आखिर किसकी गलती थी।
