Mohammed shami: मोहम्मद शमी करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काम, मुलाकात के बाद शेयर किया प्लान

Mohammed shami meets yogi adityanath
X

मोहम्मद शमी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। 

Mohammed Shami Meets Yogi Adityanath: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। शमी भविष्य में CM योगी आदित्यनाथ के साथ काम करते नजर आ सकते।

Mohammed Shami Meets Yogi Adityanath: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तो आईपीएल 2025 में खेल रहे। लेकिन इस बीच उन्हें लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार को मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी घर पर जाकर मिले। उन्होंने खुद इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शमी सिर्फ CM योगी से मिले ही नहीं, वो भविष्य में उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने के अभियान का हिस्सा भी बन सकते हैं। यानी शमी मुख्यमंत्री के साथ काम करते हैं।

ये तो साफ नहीं हुआ है कि शमी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ कौन सा काम करेंगे। लेकिन, उनके पोस्ट से जो पता चल रहा है, वो ये है कि वो बेहतर समाज के निर्माण की दिशा में यूपी सरकार के साथ काम कर सकते हैं।

अपने पोस्ट में शमी ने लिखा है, 'आज मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogi_adityanath से मिलने का गौरवशाली अवसर मिला। हमारी बातचीत दृष्टि, नेतृत्व और हमारे सूबे के लिए परिवर्तनकारी संभावनाओं पर केंद्रित अंतर्दृष्टि से भरपूर थीं। मुख्यमंत्री ने विकास के लिए एक आकर्षक रोडमैप पेश किया है, जिसमें सतत विकास और सामाजिक तरक्की पर जोर दिया गया। समुदायों को सशक्त बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता साफ नजर आती है,जो हम सभी को सकारात्मक बदलाव में योगदान देने के लिए प्रेरित करती है।'

शमी ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा, 'हमारे समाज की बेहतरी के लिए इस तरह के समर्पण को देखना आश्वस्त करने वाला है, और मैं उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की दिशा में इस सहयोगी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए वाकई उत्सुक हूं। साथ मिलकर, हम इस सोच को हकीकत में बदल सकते हैं।'

फिलहाल, शमी IPL 2025 में खेल रहे, जहां वो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं, जिसकी सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से इकाना स्टेडियम में टक्कर है। हालांकि, शमी और उनकी टीम दोनों के लिए ये आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा है। शमी ने अबतक खेले 9 मुकाबलों में केवल 6 विकेट ही हासिल किए हैं। वो काफी महंगे भी साबित हुए हैं। वहीं, SRH भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। 11 मैच के बाद हैदराबाद ने तीन ही जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में टीम 8वें पायदान पर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story