eng vs wi: बर्मिंघम में बारबाडोस का तूफान, विराट के साथी ने मचाया कोहराम, इंग्लैंड 400 रन बनाकर जीता पहला वनडे

england vs west indies: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 238 रन से हराया।
england vs west indies odi: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर गुरुवार को इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 238 रन से हराया। 21 साल के जैकब बेथेल ने सिर्फ 53 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 400/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह इस मैदान पर इंग्लैंड का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
यह मुकाबला खास था क्योंकि यह हैरी ब्रूक का बतौर फुल-टाइम कप्तान पहला वनडे था, और उन्होंने इसे यादगार बना दिया। इंग्लैंड ने लगातार 7 हार के बाद धमाकेदार वापसी की। बेथेल, जो आईपीएल से हाल ही में लौटे हैं, ने अंतिम ओवरों में गियर बदला और 8 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्होंने विल जैक्स (39 रन,24 गेंद) के साथ छठे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की, जिसने इंग्लैंड की पारी को पंख लगाए।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने भी मैच में धमाकेदार शुरुआत की थी। जेमी स्मिथ ने वनडे में पहली बार ओपनिंग करते हुए 37 रन बनाए। बेन डकेट (50), जो रूट (59वीं फिफ्टी), और कप्तान ब्रूक (27) ने तेज रन जोड़े लेकिन कोई लंबी पारी नहीं खेल सका।
जोस बटलर ने भी कुछ क्लासिक शॉट्स लगाए लेकिन 28 रन बनाकर आउट हो गए। जब इंग्लैंड की पारी अंतिम ओवर की ओर बढ़ी, तब बेथेल ने जिम्मा संभाल लिया। 43वें से 47वें ओवर तक हर ओवर में छक्का जड़ते हुए उन्होंने स्कोर को 400 के करीब पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडन सील्स ने 9 ओवर में 84 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन आखिरी के ओवरों में खूब पिटे।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 26.2 ओवर में सिर्फ 162 रन पर सिमट गई। शाई होप के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला उल्टा पड़ा। ओपनिंग बर्स्ट में साकिब महमूद ने 3 विकेट चटकाए और ब्रायडन कार्स ने शानदार कैच लपका। बाउंस बैक कर रहे क्रेग ओवर्टन ने भी 3 विकेट लिए। कप्तान ब्रूक ने मैदान में पांच कैच पकड़कर जोन्टी रोड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की।
वेस्टइंडीज के लिए इकलौता पॉजिटिव अंतिम विकेट की साझेदारी-अल्जारी जोसेफ और जेडन सील्स के बीच 38 रन। सील्स ने 29 रन बनाकर ODI में नंबर 11 पर आने वाले सातवें बल्लेबाज़ बन गए, जिन्होंने पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। इस बड़ी जीत से इंग्लैंड ने ना केवल अपनी हार का सिलसिला तोड़ा बल्कि नए कप्तान के साथ एक नई शुरुआत भी की।