Asia Cup 2025: कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक, भारत का जीत से आगाज, चीन को 4-3 से हराया

Indian hockey team beats China in campaign opener
X

भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप के पहले मैच में चीन को हराया।  

India vs China Asia cup 2025: भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 का जीत से आगाज किया। अपने पहले मुकाबले में भारत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की बदौलत चीन को 4-3 से हराया।

India vs China Asia cup 2025: भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप में जीत से आगाज किया। पहले मैच में भारत ने चीन को 4-3 से हराया। भारत की जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह का अहम रोल रहा। उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर की मदद से मैच में 3 गोल दागे। उनके अलावा जुगराज सिंह ने भी भारत के लिए एक गोल किया।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच के 20वें, 33वें और 47वें मिनट में गोल किया वहीं भारत की तरफ से पहला गोल 18वें मिनट में जुगरात ने दागा था। दूसरी तरफ, चीन की तरफ से डु शिहाओ (12वें मिनट), चेन बेनहाई (35वें मिनट) और गाओ जिसेंग (42वें मिनट) में गोल दागे।

पहले क्वार्टर के बाद 0-1 से पिछड़ने के बाद, भारत ने दो मिनट में दो गोल दागकर हाफ टाइम तक 2-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद मेज़बान टीम ने बढ़त तब और बढ़ा दी जब कप्तान हरमनप्रीत ने अपनी ख़ास ड्रैग फ़्लिक से शानदार शॉट लगाया और चीनी गोलकीपर के हाथ लगने के बावजूद गेंद गोलपोस्ट के पीछे पहुंच गई। लेकिन चीन ने बेनहाई के पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके वापसी की और दोनों टीमें अंतिम क्वार्टर में बराबरी पर पहुंच गईं।

भारतीय कप्तान एक बार फिर आक्रामक दिखे और उन्होंने तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को एक बार फिर बढ़त दिला दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story