Animesh Kujur: अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा, 10.2 सेकेंड में दूरी तय करने वाले पहले भारतीय बने

animesh kujur mens 100 meter record
Animesh Kujur: भारत के उभरते हुए एथलीट अनिमेष कुजूर ने शनिवार को ग्रीस में चल रहे ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट एंड रिले मीट 2025 में इतिहास रच दिया। उन्होंने 100 मीटर की रेस में महज 10.18 सेकंड में दौड़ पूरी कर भारत का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड गुरिंदरवीर सिंह के नाम था, जिन्होंने 2021 में बेंगलुरु में 10.20 सेकंड का समय निकाला था।
कुजूर ने फाइनल-बी में भाग लेते हुए ग्रीस के सोतिरिओस गरागानिस (10.23 सेकंड) और फिनलैंड के सामुली सैमुअलसन (10.28 सेकंड) को पछाड़कर रेस जीती। हालांकि ओवरऑल फाइनल लिस्ट में कुजूर तीसरे स्थान पर रहे। दक्षिण अफ्रीका के बेंजामिन रिचर्डसन ने 10.01 सेकंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया जबकि ओमान के अली अनवर अल-बलूशी ने 10.12 सेकंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान पाया।
#Odisha's star sprinter Animesh Kujur clinched first place in the Men's 100m (Final B), setting a new national record with a timing of 10.18 seconds at the Dromia International Sprints and Relays in Vari, Greece. He is a cadet of Odisha Reliance Foundation Athletics HPC.… pic.twitter.com/qXWgxKlOK4
— Odisha Sports (@sports_odisha) July 6, 2025
22 साल के कुजूर ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड 10.27 सेकंड को पीछे छोड़ते हुए अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किया। कुजूर के पास पहले से ही भारत का 200 मीटर दौड़ में नेशनल रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 20.32 सेकंड में पूरी कर 2025 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतते हुए बनाया था।
टीम और अन्य प्रदर्शन
4x100 मीटर रिले: कुजूर की टीम (बोही, डोंडापाटी और सिंह के साथ) ने ग्रीस में 39.99 सेकंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया।
200 मीटर दौड़: कुजूर 20.73 सेकंड में सातवें और मणिकंट होब्लिधर 21.28 सेकंड में 11वें स्थान पर रहे।
फाइनल ए (100 मीटर): ललू बोही और डोंडापाटी ने क्रमशः 10.42 और 10.47 सेकंड में दौड़ पूरी की।
महिला 100 मीटर हर्डल्स: मौमिता मंडल ने 13.24 सेकंड में दौड़ पूरी कर पर्सनल बेस्ट बनाया, हालांकि रिकॉर्ड अभी भी ज्योति याराजी के नाम है (12.78 सेकंड)।