14 मई को मनमोहन की फेयरवेल पार्टी, सोनिया गांधी करेंगी मेजबानी

14 मई को मनमोहन की फेयरवेल पार्टी, सोनिया गांधी करेंगी मेजबानी
X
16 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही 7 रेस कोर्स में हलचल शुरु हो चुकी है।
नई दिल्ली. 16 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही 7 रेस कोर्स में हलचल शुरु हो चुकी है। 14 मई को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फेयरवेल पार्टी रखी गई है। इस डिनर की मेजबानी कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी करेंगी। सूत्रों के मुताबिक इस डिनर में कांग्रेस वर्किग कमेटी के सभी सदस्य और सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।
16वीं लोकसभा चुनाव परिणामों से की घोषणा के एक दिन बाद यानि 17 मई को अपने पद से मुक्त हो जाएंगे। मनमोहन सिंह इस साल के शुरुआत में ही अपने रिटायर की घोषणा कर दी थी। उन्होंने दस साल तक यूपीए सरकारों की कमान संभाली। अपना पद छोड़ने से एक दिन पहले वह राष्ट्र के नाम अपना विदाई भाषण देने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार मनमोहन सिंह को एक स्मृतिचिह्न दिया जा सकता है, जिस पर कांग्रेस कार्यसमिति के सभी सदस्यों और केंद्रीय मंत्रियों के हस्ताक्षर हो सकते हैं। कांग्रेस के नेता हमेशा से प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी के बीच के संबंध को आदर्श कार्यविभाजन बताते रहे हैं, जिससे सरकार और पार्टी के बीच तालमेल बना रहा। कांग्रेस हमेशा से कहती रही है कि पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के बीच इससे बेहतर संबंध नहीं हो सकता है और वह इन दोनों के बीच मतभेद की खबरों को अफवाह और दुष्प्रचार कहकर खारिज करती रही है।
नीचे की स्‍लाइड्स में पढ़िए, चुनावी घमासान के बीच PM की विदाई चिट्ठी -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को
फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story