इंडिया में स्काइप के जरिए नहीं कर पाएंगे कॉल, सर्विस अगले महीने 10 नवंबर को हो जाएगी बंद

नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट की इस कंपनी ने अपने इस फैसले के लिए कोई वजह नहीं बताई है। एक स्टेटमेंट में स्काइप ने कहा कि भारत में उसके यूजर फोन पर कॉल नहीं कर पाएंगे। हालांकि भारतीय यूजर दूसरे देशों के स्काइप यूजर्स को कॉल कर सकेंगे। भारत से बाहर जाने वाले लोग भारत में लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर कॉल कर सकेंगे। कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है। लेकिन इसकी घोषणा ऐसे समय में की गई है जबकि सप्ताह भर पहले ही माइक्रोसॉफ्ट की मोबाइल इकाई ने एक नया स्मार्टफोन लूमिया 730 पेश किया है जिसे स्काइप कॉलिंग के उपयुक्त बताया जा रहा है।
इस कदम से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए स्काइप ने पूरे रिफंड का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में खेद भी जताया है। स्काइप जैसी VOIP सर्विस के जरिए यूजर इंटरनेट से फोन पर कॉल कर सकते हैं। हालांकि भारत के नियम-कानून भारत से होने वाली कॉल के लिए इजाजत नहीं देते। इसलिए ऐसी कंपनियां भारतीय यूजर्स की कॉल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर री-रूट करती हैं, जो एक तरह से कानून का उल्लंघन ही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS