FILM REVIEW: कॉमेडी से भरपूर है अक्षय कुमार की ''सिंह इज ब्लिंग''

FILM REVIEW: कॉमेडी से भरपूर है अक्षय कुमार की सिंह इज ब्लिंग
X
''सिंह इज ब्लिंग'' नाम ही काफी है, जहां सिंह हो, वहां एक्शन तो होना ही है।
मुंबई. बॉलीवुड स्टंट मैन और अपनी एक्टिंग से सबके दिल पर राज करने वाले अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। साल 2012 में अक्षय कुमार और प्रभु देवा ने एक साथ मिलकर 'राउडी राठौड़' फिल्म की थी जिसने भरपूर कमाई की और अब लगभग तीन साल बाद दोनों एक बार फिर से इन दोनों ने साथ मिलकर 'सिंह इज ब्लिंग' बनाई है।
फिल्म की कहानी
पंजाब का रहने वाला रफ्तार सिंह (अक्षय कुमार) अपनी मां (रति अग्निहोत्री) का लाडला है लेकिन अपने पिता (योगराज सिंह) से काफी दूर रहता है। रफ्तार अपनी धुन में मस्त और जिम्मेदारियों से दूर भागता रहता है। एक दिन रफ्तार के पिता ने उसे गोवा जाकर अपने दोस्त के पास नौकरी करने को कहा जिससे की वो ज्यादा जिम्मेदार हो सके। रफ्तार गोआ जाता है और अपने बॉस को इम्प्रेस करने के साथ-साथ सारा (एमी जैक्सन) से मुलाकात करता है।
अब रफ्तार को सारा से प्यार हो जाता है लेकिन प्रॉब्लम एक ही है, रफ्तार को इंग्लिश नहीं आती और सारा हिंदी बोल और समझ नहीं सकती। इसलिए रफ्तार ने सारा की बातों को समझने के लिए एक ट्रांसलेटर एमिली (लारा दत्ता भूपति) को रख लिया लेकिन एमिली हमेशा गलत अनुवाद करके दोनों को कंफ्यूज करती रहती है। फिर रफ्तार को पता चलता है की सारा वो नहीं है जो उसे रफ्तार समझता है और सारा किसी खास मकसद से गोवा आई हुई है। फिर सारा के पीछे पीछे रफ्तार सिंह रोमानिया तक चला जाता है और आखिरकार फिल्म को अंजाम मिलता है।
अभिनय
पंजाबी के किरदार में अक्षय ने बेहतरीन एक्टिंग की है। जो आपको हंसाता है और कभी कुछ अहम बातें भी बता जाता है, वहीं लारा दत्ता भूपति की एंट्री में कहीं-कहीं आपके चेहरे पर मुस्कान भी आती है। एक्शन स्टंट करती हुई एमी जैक्सन का काम भी सराहनीय है, के के मेनन का रोल उतना बड़ा तो नहीं लेकिन उम्दा है। के के मेनन का एक तकिया कलाम है जो आपको याद रह जाता है।

संगीत
फिल्म में जब अक्षय कुमार की एंट्री होती है तो 'टूंग टूंग' गीत आता है लेकिन जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है तो इसमें टिपिकल अक्षय कुमार की फिल्मों वाली स्टाइल में गानों का तड़का रखा गया है और प्रभु देवा के डायरेक्शन में अनोखे स्टेप्स भी देखने को मिलते हैं।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story