सूट-बूट पहनने में समस्या है तो लंगोट पहनकर इंडिया गेट के सामने आएं राहुल गांधी: शिवसेना

सूट-बूट पहनने में समस्या है तो लंगोट पहनकर इंडिया गेट के सामने आएं राहुल गांधी: शिवसेना
X
शिवसेना ने सामना में लिखा कि मोदी के सामने अगर 100 राहुल गांधी भी आ जाएं तो टिक नहीं पाएंगे।
मुंबई. राहुल गांधी की ओर से जारी सूट-बूट वाले बयान पर हमाला बोलते हुए शिवसेना ने कहा है कि कपड़े पहनने में इतनी समस्या है तो राहुल लंगोट पहनकर इंडिया गेट के सामने आएं और आदर्श निर्माण करें। साथ ही शिवसेना ने यह भी कहा कि सूटबूट की सरकार सूटकेस से बेहतर है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में पार्टी की और से जारी यह बयान छापा है। इस बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूरी-भूरी तारीफ की गई है।
शिवसेना ने सामना में लिखा कि मोदी के सामने अगर 100 राहुल गांधी भी आ जाएं तो टिक नहीं पाएंगे। 56 दिन की रहस्यमयी छुट्टी के बाद राहुल गांधी के व्यवहार और बोल चाल में भले ही परिवर्तन नज़र आ रहा हो लेकिन वह नरेंद्र मोदी के सामने नहीं टिक सकते। राहुल गांधी अब बोलने लगे हैं, जिस कारण कांग्रेस पार्टी में चैतन्य का झरना बहने लगा है।
अपने लेख में शिवसेना ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए करते हुए लिखा कि सालभर के कार्यकाल में मोदी सरकार ने बेहतर निर्णय लिए हैं जो देशहित में रहे है। केवल इतना ही नहीं उन्होंने पूरी दुनिया में देश की शान बढ़ाई है और इस कारण कांग्रेस वालों की बोलती बंद हो गई है।
शिवसेना ने आगे लिखा कि अगर कांग्रेस को लगता है कि देश के उद्योगपति, कारर्पोरेट क्षेत्र के लोग सूट-बूट का त्याग कर कफनी और लंगोट में घूमे तो सबसे पहले राहुल गांधी, अहमद पटेल और मनमोहन सिंह की मंडली को कल से लंगोठ बांधकर इंडिया गेट के सामने आकर आदर्श निर्माण करना चाहिए।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story