शिवसेना ने बोला मोदी पर हमला, समर्थन के बिना नहीं बनती मोदी सरकार

X
By - haribhoomi.com |14 Oct 2014 6:30 PM
सामना में उद्धव ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले दम पर जनादेश नहीं मिला
मुंबई. महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तूफानी रैलियों से बौखलाई शिवसेना ने मोदी पर सबसे बड़ा हमला किया है। चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन बाद मंगलवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए मोदी पर यह व्यक्तिगत हमला बोला। सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना के समर्थन के बिना मोदी के पिता दामोदरदास भी बहुमत नहीं दिला पाते।
सामना में उद्धव ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले दम पर जनादेश नहीं मिला। बीजेपी पर ताना मारते हुए लिखा गया है, अब मतलब निकल गया तो पहचानते भी नहीं, इसलिए बीजेपी का ढोंग सामने लाना हमारा कर्तव्य है। सामना में मोदी को निशाना बनाते हुए लिखा गया है, जो मोदी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी घोषित होने पर आडवाणी के विरोध के चलते शिवसेना के समर्थन के संकेत में पुष्पगुच्छ लिए घंटे भर इंतजार करते रहे थे, वही मोदी मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं मोड में आ गए।
जिस शिवसेना प्रमुख की नकल के बलबूते नमो का सियासी उदय हुआ, उसी शिवसेना के खात्मे की योजना बनाने लगे। पहला संकेत मंत्रिमंडल के गठन में दे दिया गया। आगे लिखा गया है, अकेले बीजेपी के नाम पर जनादेश तो मिला नहीं था बीजेपी को। यदि शिवसेना ने बीजेपी स्टाइल में ही लोकसभा चुनावों के पहले दांव मारा होता, तो मोदी के बाप दामोदरदास भी बीजेपी को 2014 में पूर्ण बहुमत नहीं दिला पाते।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, सामना में और क्या लिखा -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS