फोरेंसि‍क जांच मे महिला से रेप की पुष्टि, यूपी सरकार सीबीआई जांच को राजी

फोरेंसि‍क जांच मे महिला से रेप की पुष्टि, यूपी सरकार सीबीआई जांच को राजी
X
इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए पीडि़ता के बच्‍चे भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

लखनऊं. मोहनलालगंज रेप और फिर हत्‍या मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार महिला से रेप की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट और पुलिस के पहले बयान में विरोधाभा के बाद यूपी सरकार सीबीआई जांच को तैयार हो गई है। उधर मामले को संदिग्‍ध मानते हुए पीडिता के बच्‍चे 3 दिनों से भूख हडताल पर बैठ गए हैं। पीडि़ता के परिजन और बच्‍चों का कहना है कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार महिला से रेप की कोशिश नहीं बल्कि रेप हुई है। एक और रिपोर्ट के अनुसार महिला से एक से अधिक लोगों ने रेप किया। यानि महिला से रेप नहीं गैंगरेप किया गया। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को दो रिपोर्ट आयी जिसमें पहले रिपोर्ट में महिला से गैंगरेप की पुष्टि होती है वहीं दूसरे रिपोर्ट में महिला से रेप की कोशिश नहीं बल्कि रेप होने की पुष्टि की गयी है।

फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद से अब उत्तर प्रदेश की पुलिस सवालों के घेरे में आती जा रही है। अब सवाल उठने गले हैं कि क्‍या यूपी पुलिस ने इस मामले में झूठी रिपोर्ट दे रही थी। बताते चलें कि यूपी पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट पेश किया था कि महिला से रेप की कोशिश हुई थी। लखनऊ हत्याकांड में यूपी पुलिस ने रविवार को दावा किया कि यह गैंगरेप की वारदात नहीं है बल्कि इस मामले में एक ही शख्स ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का यह भी कहना है कि पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ था। हालांकि, मृतका के परिवारवाले पुलिस की इस दलील से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने इस मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है।

अपर पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल ने संवाददाताओं को बताया कि मोहनलालगंज में महिला की हत्या के आरोपी की पहचान कर ली गयी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गैंग रेप का मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि मृतका के कॉल डिटेल की जांच में पता चला कि आरोपी रामसेवक यादव है जो गार्ड का काम करता है। सान्याल के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता को कॉल कर फ्लैट देखने के लिए बुलाया था। उसने पीड़िता से बलात्कार करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहने पर पीड़िता पर हमला किया। चोटों की वजह से ज्यादा खून बहने से पीड़िता की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि चोरी की मोबाइल का वारदात में इस्तेमाल किया गया।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, तीन दिन से जारी है धरना -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story