टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, धवन के बाद साहा और विजय भी सीरीज से बाहर

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, धवन के बाद साहा और विजय भी सीरीज से बाहर
X
विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और ओपनर बैट्समैन मुरली विजय तीसरे टेस्ट से बाहर हुए।
कोलंबो. टीम इंडिया की पहली कामयाबी को पूरी टीम इंजॉय कर रही है लेकिन भारतीय टीम में लगाता क्रिकेटरों की चोट की वजह टीम को कमजोर भी कर रही है। कुछ दिन पहले चोटी के खिलाड़ी शिखर धवन को चोट के कारण सीरीज से बाहर किया तो वही दूसरी तरफ विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और ओपनर बैट्समैन मुरली विजय तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।
टीम इंडिया ने जैसे ही मैच जीता तो दूसरी तरफ बुरी खबर भी आ गई। श्रीलंका में 22 साल के बाद टेस्ट सीरीज़ जीतने के उसके सपने को उस समय झटका लगा जब तीसरे टेस्ट के लिए जब विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और ओपनर बैट्समैन मुरली विजय तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए। दोनों को चोट लग गई है। तीसरा टेस्ट 28 अगस्त से शुरु होगा।
बीसीसीआई के अनुसार अब साहा की जगह मध्यप्रदेश के विकेटकीपर-बैट्समैन नमन ओझा और विजय के स्थान पर कर्नाटक के बैट्समैन करूण नायर को टीम में शामिल किया गया है। साहा को दाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है और उसे ठीक होने में समय लगेगा। वहीं, मुरली विजय की दाईं हैमस्ट्रिंग की पुरानी चोट में फिर से उभर आई है। इस चोट की वजह से वह पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेले थे।
पहले टेस्ट में शानदार सेन्चुरी लगाने वाले ओपनर बैट्समैन शिखर धवन पहले ही दौरे से बाहर हो चुके हैं। पहले टेस्ट के दौरान उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में शामिल किया गया ।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर -

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story