सेंसेक्स निचले स्तर पर, निफ्टी 86,000 अंक गिरा

सेंसेक्स निचले स्तर पर, निफ्टी 86,000 अंक गिरा
X
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 209 अंक के नुकसान से एक महीने के निचले स्तर पर आ गया, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,600 अंक से नीचे आ गया।

मुंबई.शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी जारी रहा। पिछले तीन दिन से लगातार बाजारों में गिरावट का दौर देखा जा रहा है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 209 अंक के नुकसान से एक महीने के निचले स्तर पर आ गया, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,600 अंक से नीचे आ गया।

'RBI' ने नीतिगत दरों में की कटौती, कम ब्याज का ग्राहकों को मिलेगा फायदा

कंपनियों के तिमाही नतीजे अगले महीने आने शुरू होंगे। उससे पहले बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। रीयल्टी, बिजली, एफएमसीजी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, स्वास्थ्य सेवा, वाहन, पूंजीगत सामान, बैंकिंग, धातु व तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 28,465.44 अंक पर नुकसान के साथ खुलने के बाद अंत में 208.59 अंक या 0.73 फीसदी के नुकसान से 28,261.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 28,242.40 से 28,484.36 अंक के दायरे में रहा। यह 9 फरवरी के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है।
इस तरह तीन सत्रों में सेंसेक्स 475.30 अंक का नुकसान दर्ज कर चुका है। साप्ताहिक आधार पर लगातार दूसरे हफ्ते सेंसेक्स नुकसान में रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.75 अंक या 0.74 फीसदी के नुकसान से 8,600 अंक से नीचे 8,570.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,563 से 8,627.90 अंक के दायरे में रहा।
कोटक सिक्योरिटीज के प्रमुख (पीसीजी शोध) दीपेन शाह ने कहा, ह्यह्यबाजार को महत्वपूर्ण विधेयकों खासकर भूमि अधिग्रहण विधेयक आदि पर घटनाक्रमों का इंतजार है। इसके अलावा बाजार को चौथी तिमाही के नतीजों का भी इंतजार है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, पूरी खबर
-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story