बाजार में गि‍रावट जारी, 210 अंक गि‍रा बाजार

बाजार में गि‍रावट जारी, 210 अंक गि‍रा बाजार
X
शुक्रवार को चौथे दि‍न भी बाजार में गि‍रावट, 210 अंक टूटा बाजार।
मुंबई। रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने की खबर और बिकवाली के दबाव से शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और बीएसई का सेंसेक्स 210 अंक टूट गया।

सोमवार को सर्वकालिक उच्च स्तर छूने वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 210.03 अंक की गिरावट के साथ 20715.58 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में 2610 में से 1575 कंपनियों का शेयर भाव गिरने से निवेशकों का धन 75000 करोड़ रुपये कम हो गया।
चार दिनों में सेंसेक्स 611 अंक गंवा चुका है। निफ्टी 68.65 अंक नीचे 6168.40 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, एमसीएक्स-एसएक्स 117.37 अंक नीचे 12315.20 अंक पर आ गया।


सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिसमें सबसे अधिक झटका आईसीआईसीआई बैंक, भेल और टाटा पावर को लगा। इनके अलावा, कैपिटल गुड्स व रीयल एस्टेट शेयर भी मुनाफा वसूली के शिकार हुए।


एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च ने कहा कि जहां वृद्धि में स्थिरता आ रही है, यह नरम बना हुआ है। हालांकि रिजर्व बैंक के लिए मुख्य चिंता मुद्रास्फीति को लेकर है और रिजर्व बैंक अगले सप्ताह नीतिगत दर में चौथाई प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story