106 अंक के साथ सेंसेक्स में आई तेजी

106 अंक के साथ सेंसेक्स में आई तेजी
X
सोमवार को 106.08 अंक की बढ़त के साथ करीब एक महीने के सबसे उच्च स्तर पर बंद हुआ।
मुंबई। वि‍त्‍ति‍य वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर तथा नवंबर का विमिर्माण आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहने से शेयर बाजार सोमवार को 106.08 अंक की बढ़त के साथ करीब एक महीने के सबसे उच्च स्तर पर बंद हुआ। लगातार तीन दि‍नों से बाजार में बढ़त जारी है।
सोमवार को 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 106.08 अंक के साथ 0.51 प्रतिशत बढ़कर 20898.01 अंक पर बंद हुआ। दि‍न में कारोबार के दौरान आंकड़ा 20,941 अंक तक भी गया। बीते तीन दि‍नों में सेंसेक्स 477 अंक से ज्‍यादा की बढ़त ले चुका है। पांच नवंबर के बाद ये सेंसेक्स का सबसे उच्च स्तर है। पांच नवंबर को सेंसेक्‍स 20974.79 अंक पर था। सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एल एंड टी तथा भारती एयरटेल की अगुवाई में सेसेंक्स में शामिल 21 शेयर फायदे में रहे।
जबकि, एचयूएल, ओएनजीसी, इंफोसिस तथा गेल के शेयर कमाल नहीं दि‍खा पाए। 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.75 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 6,217.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर अक्टूबर में 4.8 प्रतिशत रही जो अनुमान से बेहतर है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story