SC का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर में दो महीने के लिए हटाया बीफ से बैन

SC का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर में दो महीने के लिए हटाया बीफ से बैन
X
नेशनल कांफ्रेंस के सदस्यों ने गोमांस प्रतिबंध के खिलाफ नारेबाजी की।
विज्ञापन

श्रीनगर. दादरी हत्याकांड के बाद देश भर में देश भर में इस पर विवाद मचा हुआ है। विपक्षी नैशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायकों ने सोमवार को गौमांस प्रतिबंध और अन्य मुद्दों पर कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा किया और और बैनर लहराए।

विपक्ष के हंगामे के बाद इस कारण से सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के सदस्यों ने बाढ राहत पर कथित राजनीति और वैष्णोदेवी श्रद्धालुओं पर टैक्स के खिलाफ विरोध जताते हुए भारी हंगामा किया।

नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के सदस्य सदन के बीचोबीच जाकर अपना विरोध जताते हुए बैनर लहराने लगे। नेशनल कांफ्रेंस के सदस्यों ने गोमांस प्रतिबंध के खिलाफ नारेबाजी की और इसे धार्मिक मामलों में दखलंदाजी बताया।विधायकों ने भाजपा-पीडीपी गठबंधन पर बाढ पीड़ितों के शोषण का आरोप लगाया।

ये भी पढें- इकलाख के बेटे सरताज ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पड़ोसी ही ऐसा करेंगे

सत्ता पक्ष के सदस्यों की तरफ जा रहे उनमें से कुछ विधायकों को मार्शलों ने रोक दिया। नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस सदस्यों के साथ निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद और हकीम मोहम्मद यासिन भी शामिल हो गए। विपक्षी सदस्यों के शांत नहीं होने पर विधानसभाध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की।

ये भी पढें- यूपी में एक और पत्रकार को दबंगों ने उतारा मौत के घाट, सपा सरकार खामोश

दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में गोमांस बिक्री पर रोक लगाने वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने दो महीने के लिए निलंबित कर दिया है। सरकार ने इस मामले में हाईकोर्ट के दो अलग-अलग आदेशों का हवाला देते हुए खुद को इसे लेकर असमंजस में बताया था और इस पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी।

विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन