पोस्टर मामले पर बोले संजय जोशी, दुष्प्रचार से दूर रहें समर्थक

पोस्टर मामले पर बोले संजय जोशी, दुष्प्रचार से दूर रहें समर्थक
X
जोशी का कहना है कि इस तरह के पोस्टरों से उनकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई संबंध नहीं है।
विज्ञापन

नई दिल्ली. बीजेपी के पूर्व महासचिव संजय जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ विवादित पोस्टर वाले मामले से किनारा कर लिया है। जोशी का कहना है कि इस तरह के पोस्टरों से उनकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई संबंध नहीं है।

हिजबुल सरगना सलाहुद्दीन पर मेहरबान चीन, भारत की कोशिशों पर लगाया अड़ंगा

जोशी ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस तरह के दुष्प्रचार से दूर रहें। जोशी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां उनकी पार्टी को नुकसान पहुंचाएंगी।
एबीपी न्यूज के मुताबिक जोशी ने स्वीकार किया है कि मोदी उनके और बीजेपी के नेता हैं तथा अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। जोशी ने संगठन की एकता में विश्वास जताते हुए कहा कि पार्टी में उनकी वापसी की मांग करने वाले पोस्टर और होर्डिंग्स लगाने में उनकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई भूमिका नहीं है।
जोशी ने एक पत्र में कहा है, ‘‘मैं अपने सभी दोस्तों और अलोचकों से इस तरह की गलत सूचना का प्रतिरोध करने की अपील करता हूं। यह पार्टी को नुकसान पहुंचाता है। मेरा संगठन की मजबूती में यकीन रहा है और इसे मजबूत करने के लिए हमेशा काम करना जारी रखूंगा।’’
जोशी को एक सीडी़ विवाद के बाद 2005 में पार्टी से बाहर कर दिया गया था। जोशी के मोदी के साथ अच्छे संबंध नहीं रहे हैं।
विज्ञापन
जोशी ने पत्र में दावा किया है कि ‘‘मैं बीजेपी का एक सक्रिय सदस्य हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी मेरे और बीजेपी के नेता हैं।
अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।’’ जोशी ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक साल में दुनिया भर में भारत की छवि बेहतर की है, ऐसे कदम उठाए हैं जो लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरते दिखे हैं।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन