रेखा ''सुल्तान'' में निभा सकती हैं सलमान की मां का रोल, 30 साल बाद फिर दिखेंगे एक साथ

X
By - haribhoomi.com |7 Aug 2015 6:30 PM
बॉलीवुड दबंग सुपरस्टार सलमान की आने वाली फिल्म ''सुल्तान'' में फेमस अभिनेत्री रेखा मां के रोल में नजर आंएगी।
मुंबई. बॉलीवुड दबंग सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में फेमस अभिनेत्री रेखा मां के रोल में नजर आंएगी। जानकारी के मुताबिक रेखा ने अभी तक इसे साइन नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक वह इस फिल्म के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही यह 'सुल्तान' अगले साल रिलीज होगी। इसी के साथ सलमान अपनी अगली फिल्म 'सुल्तान' में दो ऐक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगे। हालांकि, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि सलमान की लीडिंग लेडी आखिर कौन होंगी। सलमान 'सुल्तान' में एक पहलवान के किरदार में नजर आनेवाले हैं। फिलहाल इस फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश की जा रही है।
हाल ही सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपये की धमाकेदार कमाई की है। रेखा और सलमान पहले भी एकसाथ फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में नजर आ चुके हैं और इनकी केमिस्ट्री 'बिग बॉस' के लास्ट सीजन में भी नजर आ चुकी है, जहां रेखा अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचीं थी। अब यह देखना वाकई मजेदार होगा, जब दोनों पर्दे पर मां-बेटे की भूमिका निभाते दिखेंगे।
नीचे की स्लाइड्स में पढिए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS