कोरिया ओपन टूर्नामेंट में साइना और ज्वाला के खेलने पर संशय बरकरार

X
By - haribhoomi.com |9 Sept 2015 6:30 PM
साइना की अनुपस्थिति में पी. वी. सिंधु महिला एकल वर्ग में भारत की एकमात्र प्रतिनिधि हो सकती हैं।
सियोल. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बैटमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और स्टार युगल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा अगले हफ्ते शुरू होने जा रहे कोरिया ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी। छह लाख डॉलर इनामी राशि वाला यह टूर्नामेंट 15 सितंबर से 20 सितंबर तक एस. के. हैंडबॉल स्टेडियम में होने वाला है।
.jpg)
जानकारी के मुताबिक साइना ने खुद इस टूर्नामेंट में अपना नाम नहीं दिया तो वहीं ज्वाला ने अस्वस्थता के चलते अपना नाम वापस ले लिया। इस बाबत ज्वाला ने बुधवार को ट्वीट किया कि वायरल बुखार और सर्दी-जुकाम ने जकड़ लिया है, बहुत खराब लग रहा है, कोरिया ओपन से भी हट रही हूं..उम्मीद है जल्द वापसी करूंगी!!"

गौरतलब है कि पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर साइना ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी की रैंकिग दोबारा हासिल की है। फिलहाल बुधवार को साइना ने 275,000 डॉलर इनामी राशि वाले जापान ओपन सुपरसीरीज के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है।

ज्वाला को हालांकि महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा के साथ जापान ओपन के पहले ही राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा। अश्विनी ने ट्वीट किया कि पहले ही दौर में हार से दुखी हूं। हालांकि मैच अच्छा रहा। बीमार होते हुए भी ज्वाला ने शानदार खेल दिखाया। उम्मीद है वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगी।

ज्वाला के हटने से अश्विनी स्वत: ही कोरिया ओपन से हट गईं हैं। इस बीच अगले सप्ताह होने वाले कोरिया ओपन में किदांबी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप को क्रमश: चौथी और आठवीं वरीयता दी गई है। उनके अलावा एच. एस. प्रनॉय और अजय जयराम भी पुरुष एकल वर्ग में हिस्सा लेंगे।

वहीं साइना की अनुपस्थिति में पी. वी. सिंधु महिला एकल वर्ग में भारत की एकमात्र प्रतिनिधि होंगी। सिंधु पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी। एन. सिक्की रेड्डी महिला युगल वर्ग में प्राद्न्या गडरे के साथ जबकि मिश्रित युगल वर्ग में तरुण कोना के साथ उतरेंगी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS