WORLD CUP 2015: खास रिकॉर्ड, जो होंगे निशाने पर-

WORLD CUP 2015: खास रिकॉर्ड, जो होंगे निशाने पर-
X
सचिन का विश्व कप में सर्वाधिक रन (2278) बनाने का रिकार्ड
नई दिल्ली. विश्वकप क्रिकेट में अबतक कई कीर्तिमान रचे गए हैं। इस विश्वकप में कई ऐसे रिकॉर्ड होंगे जो विश्वकप में शामिल हो रही टीमों के व खिलाड़ियों के निशाने पर होंगे। तो आइए जानते हैं वे रिकॉर्ड जो टूट सकते हैं इस विश्वकप में।
1- अबतक हुए विश्वकप में सबसे अधिक विकेट ग्लेन मैक्ग्रा (71 )ने लिए हैं। इस विश्वकप में मलिंगा विश्वकप में 31 विकेट ले चुके हैं। अगर मलिंगा हर मैच में 4 विकेट भी लें तो उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे।
2- विश्वकप में सबसे अधिक 59 अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के नाम है। स्कॉटलैंड ने यह रिकॉर्ड 1999 के विश्वकप में अपने नाम किया।
3- एक विश्वकप में 3-3 शतक सौरभ गांगुली, मार्क वॉ, और मैथ्यू हेडेन लगा चुके हैं।
4- सचिन का विश्व कप में कुल 6 शतकों का रिकॉर्ड
5 -1999 के विश्वकप में राहुल द्रवि़ड और सचिन के बीच 331 रनों की सर्वाधिक साझेदारी का रिकॉर्ड
6- सचिन का विश्व कप में सर्वाधिक रन (2278) बनाने का रिकार्ड
7- सचिन का विश्व कप में सर्वाधिक मैन आफ द मैच का खिताब
8- एक विश्वकप में सचिन का सर्वाधिक 673 रन का रिकॉर्ड (2003)
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story