UP चुनाव से पहले राम मंदिर आंदोलन को देंगे मजबूती, नहीं भूले हैं वादा: संघ प्रमुख

UP चुनाव से पहले राम मंदिर आंदोलन को देंगे मजबूती, नहीं भूले हैं वादा: संघ प्रमुख
X
वाराणसी में आरएसएस वीएचपी और बीजेपी नेताओं के साथ की बैठक।
विज्ञापन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के चुनाव शुरू होने से पहले एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा गरमाता नजर आ रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने चुनाव से पहले मंदिर आंदोलन को तेज करने के लिए अपनी कमर कस ली है। इस बाबत रविवार को आंतरिक बैठक बुलाई गई और इस मुद्दे पर संघ पदाधिकारियों द्वारा यह फैसला लिया गया।

ये है देश का सबसे छोटा योगी जैदी, PM मोदी के साथ करेगा राजपथ पर योग

दरअसल राम मंदिर के मुद्दे पर मोदी सरकार लोकसभा चुनाव के बाद से खामोश है लेकिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अभी भी यह मुद्दा नहीं छोड़ा है। इसलिए आरएसएस ने राम मंदिर के मुद्दे को एक बार फिर से चर्चा में लाने के मकसद से योजना बनानी शुरू कर दी है।

लव मैरिज करना चाहती थी युवती, पिता ने ले ली जान

वाराणसी में आरएसएस, वीएचपी और बीजेपी नेताओं के साथ बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 2017 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राम मंदिर के मुद्दे को आंदोलन के तौर पर सशक्त करना है। क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोग लोकसभा चुनावों के दौरान किए गए राम मंदिर बनाए जाने के दावे को लेकर सवाल खड़े करेंगे। बता दें कि भागवत, निवेदिता शिक्षा सदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे।
भागवत का बयान उस वक्त आया है जब मोदी राजधानी में योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संघ प्रमुख से मुलाकात के दौरान राज्यसभा में सदस्यता कम होने की बात कहते हुए मुद्दे से किनारा किया था। हालांकि मोदी सरकार में मंत्री, कलराज मिश्र वाराणसी में आरएसएस की इस बैठक में मौजूद थे।
विज्ञापन
मेल टुडे के मुताबिक, कलराज मिश्र ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मीटिंग में राम मंदिर बनाने के मसले पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, 'राम मंदिर हमारी पहचान है। हम इसे किसी भी हालत में नहीं छोड़ सकते हैं। पूरी प्लानिंग के साथ यह मुद्दा सामने लाया जाएगा। सभी लोग इस पर रणनीति बनाने में जुटे हैं। दिलचस्प बात ये है कि अब तक कलराज मिश्र राम मंदिर से जुड़े सवालों को टालते रहे हैं।
नीचे की स्लाइड्स में देखिए, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन
    विज्ञापन
    विज्ञापन