नई जनसंख्या नीति बनाई जाए: आरएसएस

नई जनसंख्या नीति बनाई जाए: आरएसएस
X
संघ के अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने कहा ''वर्ष 2011 की जनगणना की धर्म आधारित जनसंख्या के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

रांची. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने जनसंख्या वृद्धि में असंतुलन के चलते देश में आजादी के बाद कुल जनसंख्या में मुस्लिमों के अनुपात में साढ़े चार प्रतिशत की वृद्धि और उत्तरपूर्वी राज्यों में घुसपैठ करने वालों की संख्या में तेजी से हुई वृद्धि पर गहरी चिंता जतायी है। केन्द्र सरकार से विदेशी घुसपैठ पूरी तरह बंद करने एवं नयी जनसंख्या नीति बनाने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें : मंदिर के बाहर गोमांस पड़ा मिलने पर रांची में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, शहर में धारा 144 लागू

आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की शुक्रवार से यहां प्रारंभ हुई तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए संघ के अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल
ने कहा 'वर्ष 2011 की जनगणना की धर्म आधारित जनसंख्या के आंकड़े चौंकाने वाले हैं और यह स्वयं यह बताते हैं कि देश में नयी जनसंख्या नीति बनाये जाने की तत्काल आवश्यकता है।'
उन्होंने बताया कि संघ ने जनगणना के इन आंकड़ों और उत्तर पूर्व और देश के अन्य भागों में हो रही घुसपैठ के चलते जनसंख्या वृद्धि में व्यापक असंतुलन पर विस्तृत विचार विर्मश करने के बाद प्रस्ताव पारित किया, 'संघ
केन्द्र सरकार
से अनुरोध करता है कि वह देश में उपलब्ध संसाधनों और भविष्य की आवश्यकताओं तथा जनसंख्या असंतुलन की समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी के प्रति समान भाव के साथ शीघ्र नयी जनसंख्या नीति बनाये।' प्रस्ताव में केन्द्र सरकार से सीमा पार से होने वाली घुसपैठ पर पूरी तरह रोक लगाए।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कांग्रेस ने कहा आरएसएस संघ पर प्रतिबंध भी पटेल ने ही लगाया था -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story