हाफिज से मुलाकात पर वैदिक पर दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा, एनआईए करेगी पूछताछ

हाफिज से मुलाकात पर वैदिक पर दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा, एनआईए करेगी पूछताछ
X
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां पहले ही वेद प्रताप वैदिक की इस मुलाकात पर आपत्ति दर्ज करा चुकी हैं।
नई दिल्ली. वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की पाकिस्तान दौरे के दौरान मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात का मामला काफी विवादों में घिर गया है। वैदिक की इस मुलाकात पर देशभर में सवाल उठ रहे हैं तो वहीं वाराणसी में एक वकील ने वैदिक के खिलाफ राजद्रोह की शिकायत दर्ज कराई है। वैदिक के खिलाफ यह केस एक अधिवक्ता ने सीजेएम कोर्ट में धारा 124 के तहत दर्ज कराया है। इसकी सुनवाई 27 जुलाई को होगी। बताया जा रहा है वैदिक से इस मामले में एसटीएफ पूछताछ करेगी। वहीं, इंदौर में भी वैदिक के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की गई है। युवा कांग्रेस के विवेक खंडेलवाल ने अपने वकील के जरिए आईपीसी की धारा 124 ए और 132 के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट वीपी शर्मा की अदालत में शिकायत की है। वकील ने वैदिक पर 'देशद्रोह' और 'विद्रोह का दुष्प्रेरण' की धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।
आरएसएस उतरा वैदिक के पक्ष में-
इस मुलाकात का देश की राजनीति पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इस मुलाकात के विवाद में एक नाटकीय मोड़ तब आ गया, जब राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) खुलकर वैदिक के पक्ष में आ गया। संघ ने वैदिक को देशभक्त बताते हुए हाफिज सईद से उनकी मुलाकात का समर्थन किया है। हाफिज सईद से वैदिक की मुलाकात पर संघ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, 'वेद प्रताप वैदिक एक देशभक्त इंसान हैं। उनके आदर्श काफी उच्च हैं। उन्होंने जो भी किया, वो देश की भलाई के लिए किया है।' वेदप्रताप वैदिक के लिए संघ का समर्थन तब आया है, जब एनडीए सरकार की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने वैदिक का जमकर विरोध करते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस और शिवसेना ने किया विरोध-
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां पहले ही वेद प्रताप वैदिक की इस मुलाकात पर आपत्ति दर्ज करा चुकी हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तो वैदिक को संघ का आदमी भी बता चुके हैं। यहां तक की भारत सरकार भी वैदिक और हाफिज सईद की मुलाकात को गलत ठहराते हुए इसकी भर्त्सना चुकी है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, विदेश मंत्री ने इस मुलाकात की भर्त्सना की-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story