धर्मांतरण पर संघ ने सत्ता और संगठन को दिए टिप्स, बैठक में हुई समीक्षा

धर्मांतरण पर संघ ने सत्ता और संगठन को दिए टिप्स, बैठक में हुई समीक्षा
X
धर्मांतरण के मुद्दे को संघ किसी नतीजे तक पहुंचाना चाहता है।

नई दिल्‍ली. धर्मांतरण के मुद्दे पर संघ चालक मोहन राव भागवत के कानून बनाने की वकालत के बाद केन्द्र सरकार और भाजपा सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के घर पर संघ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सरकार और संगठन के प्रमुख नेताओं की अहम बैठक हुई। जिसमें धर्मांतरण मसले पर अभी तक के स्थिति की समीक्षा कर आगे का रणनीतिक खाका तैयार किया गया। सूत्रों की मानें तो धर्मांतरण के मसले पर संघ गंभीर है। संघ चालक द्वारा कानून बनाए जाने का मुद्दा उठाकर इसे जिस तरह का नया मोड़ दिया गया है, उसका साफ आशय है कि धर्मांतरण के मुद्दे को संघ किसी नतीजे तक पहुंचाना चाहता है। सूत्र बताते हैं कि सोमवार शाम गडकरी के निवास पर लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक चली मंत्रणा बैठक में हर दृष्टि से इसे जांचा परखा गया।

बैठक में संघ के सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैय्याजी), सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मौजूद थे। सूत्र बताते हैं कि संघ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सरकार और संगठन के साथ बैठकर धर्मांतरण को लेकर अभी तक की स्थिति की समीक्षा की गई है। विपक्ष की तरफ से इस मुद्दे को हवा देने की कोशिश के साथ समाज के अलग-अलग तबके में इसको लेकर क्या राय बन रही है, इन सारे बिन्दुओं पर विचार-विर्मश किया गया। भाजपा सूत्र बताते हैं कि संघ प्रमुख भागवत की तरफ से धर्मांतरण पर कानून बनाने की पैरवी किए जाने के बाद अब उन तमाम पहलुओं की पड़ताल की जा रही है जिससे इसे कानूनी जामा पहनाया जा सके।

नीचे की स्लाइड्स में जानिए, 25 को गुड गवर्नेंस की शपथ लेंगे सरकारी कर्मचारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story