यूएस ओपनः रोजर फेडरर-सेरेना विलियम्स का दबदबा बरकरार, दूसरे दौर में बनाई जगह

यूएस ओपनः रोजर फेडरर-सेरेना विलियम्स का दबदबा बरकरार, दूसरे दौर में बनाई जगह
X
फेडरर ने 2014 में अपनी 50वीं जीत दर्ज की।
न्यूयार्क. पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स अमेरिकी ओपन में अपना दबदबा बरकार रखते हुए के टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है लेकिन कोर्ट पर आकर्षण का केंद्र युवा सिसि बेलिस और बोर्ना कोरिच रहे।
फेडरर ने 2014 में अपनी 50वीं जीत दर्ज की। उन्होंने आस्ट्रेलिया के मारिंको मातोसेविच को 6-3, 6-4, 7-6 से हराया। यह न्यूयार्क में 24 रात्रि मैचों में उनकी 23वीं जीत है। जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘यह मेरे अनुमान से अधिक कठिन मैच था। उसने बेहतरीन खेल दिखाया।’ फेडरर ने मैच में 10 ऐस और 41 विनर लगाये । उनकी हौसलाअफजाई के लिये महान बास्केटबाल खिलाड़ी माइकल जोर्डन भी मौजूद थे । अब उनका सामना आस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ से होगा ।
महिला वर्ग में छठा खिताब जीतने की कोशिश में जुटी नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने 18 बरस की टेलर टाउंसेंड को 6-3, 6-1 से मात दी। उसने जब 1999 में पहला अमेरिकी ओपन जीता था, तब सिसि बेलिस पांच महीने की भी नहीं थी।
विश्व रैंकिंग में 1208वें नंबर पर काबिज बेलिस ने आस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता 12वीं वरीयता प्राप्त डोमिनिका सिबुलकोवा को 6-1, 4-6, 6-4 से हरा दिया। वह अमेरिकी ओपन में अन्ना कुर्निकोवा (1996) के बाद मैच जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई।
दुनिया के 204वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी कोरिच ने ग्रैंडस्लैम में शानदार पदार्पण करते हुए 29वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के लुकास रसूल को 6-4, 6-1, 6-2 से हराया। अन्य मुकाबलों में विम्बलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने फ्रांस की 73वें नंबर की खिलाड़ी क्रिस्टीना म्लादेनोविच को 6-1, 6-0 से हराया।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, यूएस ओपन में खेले गए अन्य मैचों के परिणाम -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story