Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन करें ये 12 खास उपाय, मिलेगी हनुमान जी की कृपा

Mangalwar Ke upay
X

मंगलवार के उपाय

मंगलवार को करें ये 12 खास उपाय—स्वास्थ्य, धन, प्रेम और कर्ज से मुक्ति के लिए हनुमान जी की कृपा पाने का सर्वोत्तम दिन। जानें आसान विधि।

Mangalwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन श्रद्धा से बजरंगबली की पूजा, हनुमान चालीसा का पाठ और कुछ विशेष उपाय करने से जीवन के अनेक संकटों से छुटकारा पाया जा सकता है। चाहे बात हो स्वास्थ्य की, आर्थिक स्थिति की, दांपत्य जीवन की या संतान सुख की—हनुमान जी की आराधना हर दिशा में फलदायी मानी जाती है।

इस मंगलवार, यदि आप नीचे बताए गए 12 उपाय श्रद्धा से करते हैं, तो निश्चित रूप से आपको मानसिक शांति, समृद्धि और संकटों से मुक्ति का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है।

अर्जुन वृक्ष की पूजा करें

यदि आप बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं तो अर्जुन के पेड़ को नमस्कार करें, उसकी जड़ में जल चढ़ाएं। यदि पेड़ उपलब्ध न हो, तो इंटरनेट से फोटो देखकर मानसिक पूजन करें।

वस्त्र दान करें

हाथ की मेहनत करने वाले किसी व्यक्ति को वस्त्र दान करें, जैसे कढ़ाई, बढ़ाई, बर्तन बनाने वाले आदि। यह उपाय आर्थिक स्थिति में स्थिरता लाता है।

हनुमान मंत्र का जाप करें

"ॐ हं हनुमते नमः" इस मंत्र का 21 बार जप करें। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है।

प्रेम बढ़ाने हेतु दीपदान करें

चमेली के तेल का दीपक लाल बत्ती के साथ जलाकर हनुमान जी को अर्पित करें। घर या मंदिर में दीपक जलाकर दांपत्य जीवन में सौहार्द लाएं।

मौली चढ़ाएं

हनुमान मंदिर में जाकर मौली को चरणों में रखें, सिंदूर का तिलक करें और एक धागा कलाई में बांध लें। कार्य में रुकावटें दूर होती हैं।

मंगल स्तोत्र का पाठ करें

साफ वस्त्र धारण कर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र पढ़ें। साथ ही कर्ज की एक छोटी किश्त भी चुकाएं, लाभ मिलेगा।

चमेली पुष्पों की माला चढ़ाएं

चमेली के फूलों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें और एक धूपबत्ती जलाकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें।

भौम मंत्र का जाप करें

"ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नमः" इस मंत्र का 11 बार जाप करें और हनुमान जी को बूंदी का भोग अर्पित करें।

शहद से भरा मिट्टी का पात्र अर्पित करें

एक छोटा मिट्टी का बर्तन लें, उसमें शहद भरकर ढक्कन लगाएं और हनुमान मंदिर में अर्पित करें। यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है।

हनुमान पूजा करें

हरसिंगार के पत्तों से पूजा करें, केसरिया सिंदूर अर्पित करें और वही सिंदूर बच्चे के माथे पर लगाएं।

नारियल चढ़ाएं

जटा वाला नारियल लाल कपड़े में लपेटकर मंदिर में चढ़ाएं और फिर हनुमानाष्टक का पाठ करें।

मां सरस्वती की उपासना करें

अगर आप कार्यों में एकाग्र नहीं रह पाते तो मां सरस्वती की पूजा करें, घी का दीपक जलाएं और भोग लगाकर प्रार्थना करें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story