Surya Gochar 2025: 12 साल बाद एक साथ बन रहे तीन राजयोग, इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत

Surya Gochar 2025: खगोलीय दृष्टिकोण से जून 2025 का महीना बेहद खास होने जा रहा है। इस माह आकाश में सूर्य, बुध और गुरु एक साथ मिथुन राशि में प्रवेश कर एक शक्तिशाली त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे। यह दुर्लभ संयोग लगभग 12 वर्षों बाद बन रहा है, जो कई राशियों के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।
क्या है त्रिग्रही योग?
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, जब कोई तीन महत्वपूर्ण ग्रह किसी एक राशि में मौजूद होते हैं, तो उसे त्रिग्रही योग कहा जाता है। इस बार यह योग 15 जून 2025 से प्रभावी होगा, जब सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और पहले से ही वहां स्थित बुध और गुरु के साथ युति बनाएंगे। ये तीनों राजयोग मिलकर शक्तिशाली सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेंगे, जिससे कुछ राशियों के जीवन में बड़े बदलाव संभव हैं।
इस युति से बनने जा रहे तीन प्रमुख योग हैं
- गुरु आदित्य योग– सूर्य और गुरु के मिलने से
- बुधादित्य योग– सूर्य और बुध के मिलने से
- भद्र योग– बुध का स्वराशि में होना
इन राशियों को मिलेगा खास लाभ
मिथुन राशि: त्रिग्रही योग स्वयं आपकी राशि में बन रहा है। यह समय आपके लिए बौद्धिक उन्नति, करियर ग्रोथ और पारिवारिक सम्मान का संकेत दे रहा है। छात्रों के लिए सफलता और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के योग हैं।
वृषभ राशि: आपके धन भाव में ग्रहों का यह योग संपत्ति लाभ और आर्थिक मजबूती का कारक बनेगा। रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। पारिवारिक सौहार्द बढ़ेगा और संवाद की कला से आप लोगों को प्रभावित करेंगे।
कुंभ राशि: आपके पंचम भाव में बन रहा यह योग संतान सुख, शिक्षा और रचनात्मकता को बढ़ावा देगा। करियर में लंबे समय से रुकी प्रगति अब गति पकड़ेगी। आध्यात्मिक रुझान भी बढ़ सकता है।
धनु राशि: आपके सप्तम भाव में त्रिग्रह का प्रभाव वैवाहिक जीवन में मिठास लाएगा। व्यापार में साझेदारी वाले काम फल देंगे। अविवाहित लोगों के लिए विवाह प्रस्ताव मिलने के योग बन रहे हैं।
तुला राशि: भाग्य भाव में बन रही यह युति आपके भाग्य को सक्रिय कर सकती है। धार्मिक यात्रा, उच्च शिक्षा और विदेश संबंधी प्रयासों में सफलता मिलेगी। वरिष्ठों का साथ मिलेगा और करियर में अच्छे मौके बन सकते हैं।