सोमवार का प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि एक साथ: करें ये उपाय; बदल जाएगी किस्मत

सोमवार के उपाय
Pradosh Vrat: आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि इस बार विशेष संयोग लेकर आई है। आज सोमवार के दिन प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का पावन योग बना है। यह दिन भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से शिवलिंग पर जल चढ़ाने मात्र से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण करते हैं।
शिव पूजन से दूर होंगी जीवन की परेशानियां
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सोमवार का प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि एक साथ पड़ना अत्यंत दुर्लभ और फलदायी योग है। इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, चंदन, गंगाजल आदि अर्पित करने से जीवन की विभिन्न समस्याओं से मुक्ति मिलती है। मान्यता है कि श्रद्धापूर्वक किए गए कुछ विशेष उपायों से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है।
इन उपायों से मिलेगा विशेष लाभ
- परिवार में सुख-समृद्धि के लिए – भगवान शिव को दही में थोड़ा शहद मिलाकर अर्पित करें और विनम्रता से प्रार्थना करें।
- मानसिक शांति पाने हेतु – एक मुट्ठी चावल लेकर कुछ शिवलिंग पर चढ़ाएं और शेष किसी ज़रूरतमंद को दान करें।
- शत्रु बाधा से मुक्ति के लिए – घी का दीपक जलाकर शिव मंत्र ‘ॐ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ॐ’ का 11 बार जप करें।
- आर्थिक उन्नति हेतु – गंगाजल मिले जल से शिवलिंग का अभिषेक करें और धन-धान्य की प्रार्थना करें।
- संकट निवारण के लिए – शिवलिंग पर दूध और 11 बेलपत्र पर ‘ॐ’ लिखकर अर्पित करें।
- आमदनी बढ़ाने हेतु – शिव जी को गाय का दूध अर्पित करें और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 11 बार जप करें।
- कर्ज मुक्ति के लिए – शिवलिंग पर तिल अर्पित करें और मिश्री का भोग लगाएं।
- सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए – शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं और 108 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें।
- शिक्षा में सफलता के लिए – शिव चालीसा का पाठ करें और शिवलिंग पर चंदन का तिलक लगाएं।
- व्यवसाय या नौकरी में तरक्की के लिए – पंचामृत और सफेद फूल अर्पित करें।
- क्रोध नियंत्रण हेतु – जौ के आटे से बनी रोटियों का भोग शिव जी को लगाएं या सिर्फ जौ अर्पित करें।
- संतान के सहयोग और संबंध सुधार के लिए – नारियल अर्पित करें और सूखे मेवे का भोग लगाएं।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
